23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 जोड़ी ट्रेनें की गयीं रद्द 14 ट्रेनों का रूट बदला

पटना : इलाहाबाद मंडल के कानपुर–टुंडला रेलखंड के बीच गोविंदपुर स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग(आरआरआइ) कार्य किया जाना है. इससे पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में आने व गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. साथ ही 14 ट्रेन बदले रूट से चलेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया […]

पटना : इलाहाबाद मंडल के कानपुर–टुंडला रेलखंड के बीच गोविंदपुर स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग(आरआरआइ) कार्य किया जाना है. इससे पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में आने व गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. साथ ही 14 ट्रेन बदले रूट से चलेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस 27 दिसंबर को रद्द की गयी है. साथ ही अलग-अलग तिथि को 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द की गयी हैं.

कौन ट्रेन कब रद्द : 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली 21 दिसंबर से 13 जनवरी, 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार 23 दिसंबर से 15 जनवरी, 12987 सियालदह-अजमेर 21 दिसंबर से 13 जनवरी, 12988 अजमेर-सियालदह 20 दिसंबर से 12 जनवरी, 18101 टाटा-जम्मूतवी चार दिसंबर व 11 जनवरी, 18102जम्मूतवी-टाटा 7 दिसंबर व 14 जनवरी, 12505 कामाख्या-आनंद विहार चार दिसंबर व 11 जनवरी, 12506 आनंद विहार-कामाख्या 6 दिसंबर व 13 जनवरी, 11123 बरौनी-ग्वालियर 6 दिसंबर व 13 जनवरी, 11124 ग्वालियर-बरौनी 5 दिसंबर व 12 जनवरी, 12323 हावड़ा-आनंद विहार 10 जनवरी, 12324 आनंद विहार-हावड़ा 5 दिसंबर व 12 जनवरी, 12875 पुरी-आनंद विहार 10 जनवरी, 12876 आनंद विहार-पुरी 12 जनवरी, 12487 जोगबनी-आनंद विहार 13 जनवरी, 12488 आनंद विहार-जोगबनी 12 जनवरी, 19305 इंदौर–कामाख्या 19 व 26 दिसंबर और दो व नौ जनवरी, 19306 कामाख्या-इंदौर 22 व 29 दिसंबर और 5 व 12 जनवरी, 12397 गया-नयी दिल्ली 11 जनवरी, 12398 नयी दिल्ली-गया 12 जनवरी, 19313 इंदौर-राजेंद्र नगर 25 दिसंबर, 19314 राजेंद्र नगर-इंदौर 27 दिसंबर.
किस ट्रेन का कब बदला रूट : 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार 4 दिसंबर को, 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार 11 जनवरी को, 12815 पुरी-आनंद विहार 11 जनवरी को, 12521 बरौनी-एर्णाकुलम 9, 16, 23 व 30 दिसंबर व 6 जनवरी को, 11123 बरौनी-ग्वालियर 6,7,9, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29 व 30 दिसंबर और 1, 2, 4, 5, 6, 8 व 9 जनवरी 11124 ग्वालियर-बरौनी ग्वालियर,उदी मोड़, इटावा, कानपुर 22, 24, 25, 27, 28, 29 व 31 दिसंबर और एक, तीन, चार, पांच, सात, आठ, 10 व 11 जनवरी को, 19306 कामाख्या-इंदौर आठ दिसंबर को, 12307 हावड़ा-जोधपुर 21 दिसंबर से 13 जनवरी तक, 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर 11 जनवरी को, 12308 जोधपुर–हावड़ा 21 दिसंबर से 13 जनवरी तक, 13237/39 पटना–कोटा चार दिसंबर से 15 जनवरी तक और 13238/40 कोटा–पटना चार दिसंबर से 15 जनवरी तक.
कुहासे में 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी
पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने सभी लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को निर्देश दिया है कि कुहासा शुरू होते ही ट्रेनों की स्पीड 75 किमी प्रति घंटे हो जायेगी. समपार फाटक पर आने से पहले लगातार हॉर्न देते आगे बढ़ना सुनिश्चित करेंगे. पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि फॉग पास डिवाइस जीपीएस आधारित उपकरण है, जो लोको पायलट को आगे आने वाली सिगनल की जानकारी देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें