10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात बड़े नालों की बनेगी नयी डीपीआर

पटना : राजधानी के जलनिकासी सिस्टम को नये सिरे से तैयार करने के लिए बुडको ने दीर्घकालीन योजना तैयार की है. इस पर करीब 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. लेकिन, इसके पहले शॉर्ट टर्म की योजनाओं में 14 प्रोजेक्ट लिये गये हैं, जिन पर 140 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं, मध्यकालीन योजनाओं […]

पटना : राजधानी के जलनिकासी सिस्टम को नये सिरे से तैयार करने के लिए बुडको ने दीर्घकालीन योजना तैयार की है. इस पर करीब 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. लेकिन, इसके पहले शॉर्ट टर्म की योजनाओं में 14 प्रोजेक्ट लिये गये हैं, जिन पर 140 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं, मध्यकालीन योजनाओं में सात नये संप का निर्माण किया जायेगा. इस पर 115 करोड़, 94 लाख रुपये व्यय होंगे. शहर के सात बड़े नालों के निर्माण के लिए फिर से डीपीआर तैयार की जायेगी.

इनकी गहराई बढ़ाने के साथ दोनों तरफ तीन से चार फुट तक पक्की दीवार बनेगी. डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश पर शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को दी गयी है. बाकरगंज व मंदिरी नाले को छोड़ कर सैदपुर, सर्पेंटाइन, न्यू बाइपास, बेऊर, आनंदपुरी, राजीव नगर व पटेल नगर नालाें का निर्माण किया जाना है. पहले से प्रस्तावित अंडरग्राउंड के बदले अब सभी नाले खुले रहेंगे.
अब प्राइवेट एजेंसी करेगी संप हाउसों का रखरखाव
सभी 39 संप हाउसों के रखरखाव व उनके संचालन की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को दी जायेगी. बुडको या नगर निगम की ओर से सीधे संचालन के बदले पहली बार यह काम प्राइवेट एजेंसी को देने का निर्णय किया गया है. बुडको की ओर से एक वर्ष के लिए जल्द ही निविदा का प्रकाशन किया जायेगा. वहीं, सभी संप हाउसों की मॉनीटरिंग के लिए बुडको में एक स्काडा सिस्टम बनेगा. सभी संप हाउसों की सीसीटीवी कैमरे से ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जायेगी. संप हाउसों पर केवल एक-एक कर्मचारी बुडको की ओर से मॉनीटरिंग के लिए रखे जायेंगे.
सात जगहों पर 115 करोड़ की लागत से लगाये जायेंगे नये संप : बुडको की ओर से सात पुरानी जगहों पर नये संप लगाये जायेंगे. योजना के तहत सैदपुर में 1210 एमएलडी क्षमता व 22 करोड़, 80 लाख, रामपुर में 968 एमएलडी क्षमता व 18 करोड़, 75 लाख, संदलपुर में 726 एमएलडी क्षमता व 14 करोड़, 87 लाख, आरएमआरआइ में 726 एमएलडी क्षमता व 14 करोड़, 87 लाख, टीवी टावर में 726 एमएलडी क्षमता व 14 करोड़, 87 लाख, आरके वेन्यू 14 करोड़, 87 लाख और कदमकुआं में भी 726 एमएलडी क्षमता व 14 करोड़, 87 लाख की लागत संपों का निर्माण होगा.
130 वर्ग किमी का लॉन्ग टर्म प्लान : शॉर्ट टर्म के अलावा लॉन्ग टर्म यानी अगले 50 वर्ष में शहर में जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसके लिए भी ग्लोबल टेंडर बुडको की ओर से किया गया है. इसमें अभी तक चार कंपनियों ने निविदा डाली है. जानकारी के अनुसार संबंधित परामर्श एजेंसी को 130 वर्ग किमी के लिए प्लान तैयार करना है.
16 को जलजमाव मामले की सुनवाई
पटना . पटना हाइकोर्ट में राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में हुए जलजमाव व उससे आम नागरिकों को हुई परेशानी को लेकर दायर लोकहित याचिका पर सोमवार को आंशिक सुनवाई हुई. नवीन कुमार सिंह व अन्य की ओर से दायर लोकहित याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने आंशिक सुनवाई करते हुए अगली तिथि 16 दिसंबर को निर्धारित की है. कोर्ट को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी ने भी जांच पूरी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें