Advertisement
पटना :बुद्धा कॉलोनी थाने के सहायक थानाध्यक्ष सस्पेंड
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के सहायक थानाध्यक्ष व सब इंस्पेक्टर सूर्यकांत कुमार को सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी ने सस्पेंड कर दिया. सूर्यकांत कुमार पर धोखाधड़ी के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने दो दिन पहले सिटी एसपी से शिकायत की थी. इसके […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के सहायक थानाध्यक्ष व सब इंस्पेक्टर सूर्यकांत कुमार को सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी ने सस्पेंड कर दिया. सूर्यकांत कुमार पर धोखाधड़ी के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने दो दिन पहले सिटी एसपी से शिकायत की थी. इसके बाद सिटी एसपी ने अपने स्तर से पूरे मामले की जांच करायी और मामला सही पाया.
इसके बाद उन्होंने सस्पेंड कर दिया. बताया जाता है कि बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह अवकाश पर थे. थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनका प्रभार सहायक थानाध्यक्ष सूर्यकांत कुमार के पास था. इस दौरान धोखाधड़ी के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़ित ने बुद्धा कॉलोनी थाने में लिखित शिकायत की थी. लेकिन उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी ने सस्पेंड किये जाने की पुष्टि की और बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के नाम पर पैसे की मांग की थी गयी. जांच के क्रम में मामला सत्य पाये जाने पर सस्पेंड कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement