23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : तीसरे चरण का नामांकन शुरू, अध्यक्ष के लिए 52 ने भरा पर्चा

पटना : पैक्स चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हो गया. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए फतुहा से 14, धनरूआ से 12 व मसौढ़ी से 11 और बिहटा से 15 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा. फतुहा. प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार […]

पटना : पैक्स चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हो गया. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए फतुहा से 14, धनरूआ से 12 व मसौढ़ी से 11 और बिहटा से 15 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा.

फतुहा. प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू की गयी. पहले दिन कुल 89 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

पैक्स अध्यक्ष के लिए 14, कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 39 लोगों ने नामांकन किया, जिसमें 16 महिला प्रत्याशी शामिल हैजब की अनुसूचित जाति कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल तेरह लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें पांच महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. वहीं पिछड़ा वर्ग एक के लिए 11 प्रत्याशियों ने व पिछड़ा वर्ग के दो कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल बारह लोगों ने नामांकन किया. इसकी जानकारी बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने दी.

मनेर. प्रखंड कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों के उम्मीदवारों ने शनिवार को कुल 71 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अधिकारियों ने बताया कि रविवार बंदी के बाद भी उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल होगा.

मसौढ़ी. धनरूआ व मसौढ़ी प्रखंडों में शनिवार को पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य शुरू हो गया. पहले दिन दोनों प्रखंडों में अध्यक्ष पद के लिए धनरूआ में 12 व मसौढ़ी में 11 ने पर्चा भरा. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए धनरूआ में 54 व मसौढ़ी में 14 ने पर्चा भरा. इधर धनरूआ बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रखंड की बीस पंचायतों में से एक पंचायत बारीबिगहा को छोड़ सभी पंचायतों में चुनाव हो रहा है. उन्होंने बताया कि शनिवार को दस पंचायतों के अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन किया है.

उधर मसौढ़ी के पंकज कुमार ने बताया कि कुल अठारह पंचायतों में से भैसवां, बारा व करमा को छोड़ शेष 15 पंचायतों में चुनाव कराया जा रहा है. बिहटा. प्रखंड की 26 पंचायतों में से 18 हो रहे पैक्स चुनाव के मद्देनजर पहले दिन 15 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. बीडीओ विभेष आनंद ने बताया कि कुल 77 नामांकन दाखिल हुए हैं. जिसमें पैक्स अध्यक्ष के लिए 15 व सदस्य के लिए 62 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा है.

दनियावां. प्रखंड की छह पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन शनिवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों व कार्यकारिणी के सामान्य, अति पिछड़ा, पिछड़ा और अनुसूचित जाति के महिला-पुरुष मिलाकर कुल 11 लोगों ने नामांकन किया. बीडीओ शह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने जानकारी दी.

खुसरूपुर. शनिवार को पैक्स चुनाव के पहले दिन खुसरूपुर के प्रखंड कार्यालय में नामांकन दाखिल करने को लेकर सुबह से शाम तक उम्मीदवारों तांता लगा रहा. इस दौरान छह पंचायत से कुल 37 लोगों ने का नामांकन किया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पांच व कार्यकारिणी सदस्य के लिए कुल 32 ने नामांकन किया.

प्रशिक्षण अब एसके मेमोरियल की जगह स्कूलों में

पटना : पैक्स चुनाव-2019 के मतदान/मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण अब एसके मेमोरियल में नहीं होगा. दो दिसंबर और पांच दिसंबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग, पटना एवं कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, यारपुर, गर्दनीबाग, पटना में निर्धारित किया गया है.

इस संबंध में एसएमएस के माध्यम से भी प्रतिनियुक्त कर्मियों को जानकारी दी गयी है. पैक्स चुनाव के लिए मतदान/मतगणना के लिए नियुक्त दण्डाधिकारी/मतदान/मतगणना पदाधिकारियों को गंभीर बीमारी, अस्वस्थता, विकलांगता के आधार पर चुनाव में अवकाश के लिए हिंदी भवन, छज्जूबाग में दो दिसंबर को मेडिकल बोर्ड के लिए तिथि निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें