19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : शव नहीं देने पर भड़के परिजन, हंगामा

मनेर : शेरपुर, रामपुर गांव में बुधवार की बीती रात विवादित जमीन पर मकान बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि दानापुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान घायल दूसरे युवक की भी गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. दोनों लोगों […]

मनेर : शेरपुर, रामपुर गांव में बुधवार की बीती रात विवादित जमीन पर मकान बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि दानापुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान घायल दूसरे युवक की भी गुरुवार की सुबह मौत हो गयी.
दोनों लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने मृतकों का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से 10 गोली के खोखे जब्त किया है. मृतकों के शव गुरुवार शाम तक नहीं मिलने और परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लिये जाने पर आक्रोशित परिजनों ने पुलिस के खिलाफ विरोध जताते हुए सड़क पर उतर गये. आगजनी करते हुए राजमार्ग 30 को जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि जाम के दौरान हंगामा कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल का भी प्रयोग किया. बताया जाता है कि शेरपुर-रामपुर गांव स्थित तीन कट्ठा के प्लॉट को खासपुर-चकिया टोला के श्यामा कांत राय और जयप्रकाश राय ने कुछ महीने पूर्व एग्रीमेंट जमीन के मालिक श्याम नारायण सिंह से कराया था. इसके बाद दोनों लोगों का एग्रीमेंट फेल हो गया. इसके बाद जंगलिया टोला-शेरपुर के ही बुद्धदेव राय ने जमीन अपने नाम एग्रीमेंट करा लिया. वहीं पूर्व के एग्रीमेंट कराये जयप्रकाश और श्यामकांत अपना दावा करने लगे. मामला न्यायालय में चला गया.
न्यायालय ने कागजात को देखते हुए नियमानुसार फैसला कर बुद्धदेव के पक्ष में दिया. जमीन बुद्धदेव के नाम से रजिस्ट्री के बाद विवादित जमीन को नापी कर दखल कब्जा कराने का निर्देश मनेर अंचल को दिया. बुद्ध देव राय बुधवार को जमीन पर मकान बनाने का कार्य कर रहे थे. इसी बीच देर शाम फिर श्यामकांत व जयप्रकाश से बुद्धदेव राय के बीच कहासुनी होते हुए विवाद हो गया. विवाद बढ़ने के बाद दोनों ओर से करीब चार दर्जन राउंड ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. गोलीबारी के दौरान गोली लगने से शोभनाथ राय का पुत्र हरेंद्र कुमार राय 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी.
जबकि शीलभद्र राय का पुत्र रंजन कुमार 18 वर्षीय, लकी कुमार सहित चार लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए दानापुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान रंजन कुमार की मौत हो गयी. दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है.
पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. हालांकि उन्होंने घटना के विरोध में सड़क जाम की घटना से इन्कार किया है. बता दें कि बुधवार की बीती रात विवादित जमीन पर मकान बनाने के दौरान दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें