पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आमरण अनशन के दौरान बुधवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा है कि अगले साल 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता हिसाब करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि अगर उनकी पढ़ाई ठीक से हुई होगी तब ही चुनावी परीक्षा में पास होंगे.
आमरण अनशन के दूसरे दिन उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अनशन से शरीर कमजोर हो सकता है, लेकिन हमारा जज्बा नहीं. जब तक सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है, अनशन जारी रहेगा. कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा मंत्री और जदयू के प्रवक्ता मुझ पर आरोप लगाते हैं कि उनको हमसे बात करना चाहिए था. इस बात पर हम इतना ही कहेंगे कि जब हमने केंद्रीय मंत्री रहते हुए कुछ किया ही नहीं था, तो दो केंद्रीय विद्यालय के लिए स्वीकृति कैसे मिल गयी. इसके बाद भी अगर कोई कहता है कि हमारी मांग गलत है, तो हम राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. बिहार में स्कूल खुले और शिक्षा में सुधार हो, कहां गलत है.
माकपा ने अनशन का किया समर्थन : माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कुशवाहा की हालत को देखते हुए राज्य सरकार वार्ता करने का पहल करें. मौके पर राज्य मंडल सदस्य गणेश शंकर सिंह, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी मौजूद थे.
अनशन में शामिल हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष : उपेंद्र कुशवाहा के अनशन में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शामिल हुए. उन्होने कहा कि कुशवाहा के साथ कुछ भी होता है तो राजद चुप नहीं बैठेगी.