Advertisement
सस्ता प्याज :45 काउंटरों से 1.20 लाख किलो प्याज की हुई बिक्री
दो दिनों की बंदी के बाद मंगलवार को फिर खुले सस्ते प्याज के काउंटर पटना : दो दिनों की बंदी के बाद मंगलवार को बिस्कोमान की ओर से एक बार फिर सब्सिडी दर पर प्याज की बिक्री शुरू की गयी है. बिस्कोमान परिसर सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में बनाये गये काउंटरों पर मंगलवार को […]
दो दिनों की बंदी के बाद मंगलवार को फिर खुले सस्ते प्याज के काउंटर
पटना : दो दिनों की बंदी के बाद मंगलवार को बिस्कोमान की ओर से एक बार फिर सब्सिडी दर पर प्याज की बिक्री शुरू की गयी है. बिस्कोमान परिसर सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में बनाये गये काउंटरों पर मंगलवार को काफी भीड़ देखी गयी. बिस्कोमान प्रबंधन ने मंगलवार को लगभग 1.20 लाख किलो प्याज की बिक्री की.
यह बिक्री बिस्कोमान के आस-पास बने प्याज के 30 काउंटरों व वार्डों में बनाये गये 15 काउंटरों सहित 45 काउंटरों के माध्यम से की गयी. इसके साथ ही 12 वैन के माध्यम से भी प्याज बेचे गये.
अलग-अलग समय में लगाया स्टॉल : सुबह सात बजे से दस बजे तक संजय जैविक उद्यान (गेट एक और दो), इको पार्क, चिल्ड्रेन पार्क (श्री कृष्णापुरी) तथा पाटलिपुत्र गोलंबर पर प्याज का स्टॉल सजा. वहीं, दोपहर दो बजे से छह बजे शाम तक न्यू सचिवालय गेट के सामने, विश्वेश्वरैया भवन के सामने, हाइकोर्ट के पास, दिनकर गोलंबर, राजेंद्र नगर स्टेशन के सामने, मीठापुर बस स्टैंड के सामने तथा अशोक राजपथ में मोबाइल वैन के जरिये लोगों को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा 18 वार्डों में भी प्याज की बिक्री की गयी.
दो-दो घंटे तक लगा वक्त
लोग काउंटर खुलने से दो घंटे पहले ही लाइन पर खड़े हो गये थे. दो किलो प्याज लेने में दो-दो घंटा का वक्त लग रहा है. पुरुष की तुलना में महिलाएं और युवतियां प्याज लेने के लिए दूर-दूर से भी आ रही हैं. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर पुलिस की तैनाती की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement