Advertisement
पटना : किन्नरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भाई की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे थे किन्नर पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के फोर्टिस मेडिसिन अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड में रोशन नाम के मरीज की मौत के दूसरे दिन परिजन व आम लोगों ने सड़क जाम कर काफी हंगामा किया. मृतक की किन्नर बहन अमृता के समर्थन में सोमवार को पटना के सभी […]
भाई की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे थे किन्नर
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के फोर्टिस मेडिसिन अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड में रोशन नाम के मरीज की मौत के दूसरे दिन परिजन व आम लोगों ने सड़क जाम कर काफी हंगामा किया.
मृतक की किन्नर बहन अमृता के समर्थन में सोमवार को पटना के सभी किन्नरों ने एकजुट होकर अस्पताल का घेराव करते हुए पाटलिपुत्र गोलंबर जाम कर आगजनी की और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों व प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने हल्का बल प्रयोग व लाठीचार्ज कर भीड़ हटाया और कुछ परिजनों को थाने लेकर आयी. कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ.
तीन घंटे प्रदर्शन, वाहनों में तोड़फोड़ : आरोपित डॉक्टर व प्रबंधक की गिरफ्तारी के साथ मृतक के परिजनों को 60 लाख रुपये की मांग करते हुए किन्नर समुदाय के लोगों ने दोपहर 2:30 बजे पाटलिपुत्र गोलंबर पर प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इससे बोरिंग रोड, राजीव नगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पी एंड एम मॉल को आने-जाने वाली गाड़ियां जहां-तहां फंस गयीं. जाम की वजह से दर्जनों स्कूली वाहन फंसे रहे. कई राहगीरों से बदतमीजी की गयी और वाहनों में तोड़फोड़ भी किया गया. किन्नरों ने शाम 5:30 बजे तक प्रदर्शन किया. जाम का असर शाम सात बजे तक देखने को मिला. पुलिस ने काफी मुश्किल से जाम हटवाया.
किन्नरों के प्रदर्शन के दौरान फोर्टिस मेडिसिन अस्पताल के कर्मियों ने छत के ऊपर से पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. पत्थर के टुकड़े कुछ किन्नरों को लगे, इससे उग्र किन्नरों ने भी अस्पताल पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने 10 किन्नरों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद बाकी किन्नर थाने पहुंचे और वहां भी पुलिस के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस को दो घंटे बाद किन्नरों को छोड़ना पड़ा.
दुर्घटना के बाद मृतक के पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. अस्पताल आने पर मरीज की भी हालत काफी गंभीर थी. हम लोगों ने पहले ही कहा था कि प्राइवेट अस्पताल है, यहां पैसा खर्च होगा. लेकिन परिजन नहीं माने और कहा कि पिता का पोस्टमार्टम कराने के बाद मरीज को लेकर चले जायेंगे. इस दौरान मरीज की मौत हो गयी. हंगामे के दौरान तीन वेंटिलेटर तोड़ दिये गये.
डॉ नीलेश कुमार, फोर्टिस मेडिसिन अस्पताल के डायरेक्टर
प्रतिबंधित क्षेत्र में सड़क जाम की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के जवान पहुंचे और हंगामा कर रहे 10 लोगों को हिरासत में लिया. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. वहीं पीड़ित परिजनों की ओर से निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. जांच चल रही है, जल्द कार्रवाई की जायेगी.
कामेश्वर प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement