पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान रोशन नाम के एक युवक की मौत हो गयी. इससे नाराज परिजनों ने डॉक्टर व अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक की किन्नर बहन का आरोप है कि भाई की मौत एक दिन पहले ही हो गयी थी, लेकिन डॉक्टरों ने रुपये की लालच में भर्ती रखा. जब घर वालों को संदेह हुआ तो अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की. मृतक कुर्जी स्थित गेट नंबर 93 का रहने वाला है.
Advertisement
इलाज के दौरान किन्नर के भाई की मौत, समर्थन में आये सैकड़ों किन्नर, की तोड़फोड़
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान रोशन नाम के एक युवक की मौत हो गयी. इससे नाराज परिजनों ने डॉक्टर व अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक की किन्नर बहन का आरोप है कि भाई की मौत एक दिन पहले ही हो गयी थी, […]
एक दिन पहले मौत, पांच लाख रुपये हुए खर्च
परिजनों का कहना है कि सड़क दुर्घटना के बाद रोशन को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया. परिजनों ने पुलिस से कहा कि भर्ती के दौरान शनिवार को डॉक्टरों ने इंजेक्शन दिया, इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और शनिवार की देर रात को ही मौत हो गयी. लेकिन पूरी रात डॉक्टरों ने इलाज किया और रविवार की शाम मौत की सूचना दी. इलाज के दौरान अस्पताल को परिजनों ने पांच लाख 19 हजार रुपये भी जमा किये.
समर्थन में आये सैकड़ों किन्नर, की तोड़फोड़
किन्नर के भाई की मौत की सूचना मिलते ही शहर के सभी किन्नर एक जुट हो गये और अस्पताल में पहुंच गये. अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए पथराव किया गया. इससे पर्ची व दवा काउंटर पर खड़े कई मरीज भाग गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. किन्नरों ने डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं की गयी तो सभी किन्नर एकजुट होकर आंदोलन करेंगे.
क्या कहते हैं थानेदार
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और विरोध प्रदर्शन शांत कराया. मौत की जांच की मांग को लेकर डीएम को पत्र लिखा गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
कामेश्वर प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी, पाटलिपुत्र.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement