Advertisement
आज से गायघाट पीपा पुल पर दौड़ने लगेंगे वाहन
पटना : गांधी सेतु के पूरब तैयार पीपा पुल पर वाहनों का ट्रायल किया गया. पीपा पुल के दोनों छोर पर देर शाम तक एप्रोच रोड तैयार हो गया. अब गुरुवार से पीपा पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सकता है. पुल निर्माण निगम ने पीपा पुल तैयार कर जिला प्रशासन काे सुपुर्द कर […]
पटना : गांधी सेतु के पूरब तैयार पीपा पुल पर वाहनों का ट्रायल किया गया. पीपा पुल के दोनों छोर पर देर शाम तक एप्रोच रोड तैयार हो गया. अब गुरुवार से पीपा पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सकता है. पुल निर्माण निगम ने पीपा पुल तैयार कर जिला प्रशासन काे सुपुर्द कर दिया है.
अब जिला प्रशासन ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से वाहनों का आवागमन शुरू करा सकती है. पीपा पुल के शुरू होने से गांधी सेतु पर वाहनों का लोड कम होने के साथ ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. बुधवार को पीपा पुल को चालू किये जाने को लेकर दिन भर तैयारी होती रही. पीपा जोड़ने का काम पहले पूरा हो गया था.
पटना में गाय घाट के पास व वैशाली में तेरसिया घाट की ओर एप्रोच रोड तैयार करने का काम शाम में हुआ. इसके बाद वाहनों का ट्रायल हुआ. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पीपा पुल तैयार हो गया है. अब प्रशासन की ओर से वाहनों का आवागमन शुरू किया जा सकता है.
पटना : गांधी सेतु के पूरब तैयार पीपा पुल पर वाहनों का ट्रायल किया गया. पीपा पुल के दोनों छोर पर देर शाम तक एप्रोच रोड तैयार हो गया. अब गुरुवार से पीपा पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सकता है. पुल निर्माण निगम ने पीपा पुल तैयार कर जिला प्रशासन काे सुपुर्द कर दिया है.
अब जिला प्रशासन ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से वाहनों का आवागमन शुरू करा सकती है. पीपा पुल के शुरू होने से गांधी सेतु पर वाहनों का लोड कम होने के साथ ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. बुधवार को पीपा पुल को चालू किये जाने को लेकर दिन भर तैयारी होती रही.
पीपा जोड़ने का काम पहले पूरा हो गया था. पटना में गाय घाट के पास व वैशाली में तेरसिया घाट की ओर एप्रोच रोड तैयार करने का काम शाम में हुआ. इसके बाद वाहनों का ट्रायल हुआ. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पीपा पुल तैयार हो गया है. अब प्रशासन की ओर से वाहनों का आवागमन शुरू किया जा सकता है.
कीचड़ के कारण अन्य तीन पीपा पुलों में देरी
पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कच्ची दरगाह-रूस्तमपुर, दानापुर-पानापुर, ग्यासपुर-काला दियारा में कीचड़ अधिक होने के कारण एप्रोच रोड तैयार करने में देरी हो रही है. इस बार गंगा में पानी अधिक होने से पानी अभी तक घट रहा है. इस वजह से कीचड़ की समस्या अधिक है.
कीचड़ होने से एप्रोच रोड तैयार करने में कठिनाई हो रही है. कीचड़ सूखने का इंतजार हो रहा है. पीपा को जोड़ने का काम अंतिम चरण में है. पानी के पूरी तरह से घटने पर ही एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू हो पायेगा. पुल निर्माण निगम द्वारा एक सप्ताह में तीनों जगह पर पीपा पुल के चालू किये जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement