पटना : बीएड के छात्र-छात्राओं ने आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. छात्र अभी तक बीएड विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा की तिथि नहीं निकाले जाने का छात्र विरोध कर रहे थे. छात्रों का कहना था राज्यपाल से दो बार वार्ता की, राजभवन में उच्च स्तरीय बैठक एवं राज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा छात्र हित में निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया इसके बावजूद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया.
Advertisement
आक्रोशित बीएड छात्रों ने पीपीयू में किया प्रदर्शन
पटना : बीएड के छात्र-छात्राओं ने आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. छात्र अभी तक बीएड विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा की तिथि नहीं निकाले जाने का छात्र विरोध कर रहे थे. छात्रों का कहना था राज्यपाल से दो बार वार्ता की, राजभवन में उच्च […]
छात्रों ने बताया कि एनओयू द्वारा 2018-20 सत्र में बीएड की केंद्रीकृत परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों ने कॉलेजों में एक साल से अधिक पढ़ाई भी की और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से पंजीयन भी हुआ. लेकिन परीक्षा के ठीक पहले विद्यार्थियों को परीक्षा देने से यह कहते हुए रोक दिया गया कि मामला पटना हाइकोर्ट में भी पहुंच गया है. प्रदर्शन के दौरान छात्रों को मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया.
छात्रों ने गेट पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. बाद में छात्रों के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से पीपीयू कुलसचिव, डीएसडब्ल्यू एवं प्रॉक्टर मिले. उन्होंने कहा कि राजभवन से अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है. छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी मुख्य द्वार पर एआइएसएफ के बैनर तले धरने पर बैठ गये और आक्रोशित होकर नारे लगाने लगे.
ठोस निर्णय निकालने का दिया भरोसा : इसी बीच विधान परिषद सदस्य प्रो राम किशोर सिंह भी किसी काम से विवि पहुंचे. छात्रों ने उन्हें भी रोकने की कोशिश की.
प्रो सिंह ने पूरा मसला समझते हुए राजभवन में ओएसडी महमूद से बात की. ओएसडी ने बताया कि छात्रों के व्यापक हित में राजभवन शीघ्र निर्णय लेगा. वहीं एमएलसी प्रो सिंह ने भी अपने स्तर से पहल कर एक सप्ताह में कोई ठोस निर्णय निकालने का भरोसा दिलाया. आंदोलन में एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, सुमन कुमार, रोशन गुप्ता, सत्यम लाल, अंजलि कुमारी, प्रियंका कुमारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement