Advertisement
पटना : वैट से जुड़े क्लेम का सेटलमेंट जल्द : सुशील मोदी
डिप्टी सीएम ने राज्य के व्यापारियों से ली राय, बनेगी योजना पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में जिन व्यापारियों के पास वैट के समय का क्लेम सेटलमेंट बचा हुआ है, उनके लिए वन टाइम सेटलमेंट की एक विशेष योजना जल्द ही राज्य सरकार लाने जा रही है. इसके लिए […]
डिप्टी सीएम ने राज्य के व्यापारियों से ली राय, बनेगी योजना
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में जिन व्यापारियों के पास वैट के समय का क्लेम सेटलमेंट बचा हुआ है, उनके लिए वन टाइम सेटलमेंट की एक विशेष योजना जल्द ही राज्य सरकार लाने जा रही है.
इसके लिए मौजूदा विधानमंडल के सत्र में एक विशेष विधेयक लाकर पास कराया जायेगा. डिप्टी सीएम मंगलवार को मुख्य सचिवालय के सभागार में राज्य के चुनिंदा व्यापारियों के साथ जीएसटी के मसले पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विचार ले रहे थे.
उन्होंने 20 से ज्यादा अंचलों के व्यापारियों व सीए समेत अन्य लोगों से जीएसटी में आ रही समस्याओं व बारी-बारी से सभी संबंधित अंचलों के व्यापारियों से समस्या को जाना. डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य में जीएसटी का फर्जी निबंधन कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. अब तक की जांच में 98 ऐसे फर्जी व्यापारी पकड़े गये हैं, जिनका कहीं कोई अस्तित्व नहीं है. जल्द ही वाणिज्य कर विभाग इसके लिए एक विशेष अभियान चलायेगा और जीएसटी निबंधन के लिए आवेदन करने वालों का स्पॉट पर जाकर वेरीफिकेशन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में जीएसटी संग्रह में कमी दर्ज की गयी है. इस बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर सुधार और जांच किये जा रहे हैं. वाणिज्य कर विभाग की सचिव प्रतिमा एस वर्मा ने कहा कि जिस अंचल के व्यापारी जीएसटी में सुधार से संबंधित कोई सुझाव देता है, तो वे लिखित में इसे अपने अंचल स्तर के अधिकारी को दे सकते हैं. टैक्स जमा कराने के लिए जल्द ही तीन दिनों का विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान अरुण कुमार मिश्रा व मार्कंडेय ओझा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement