17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में दूसरा एम्स खोले जाने का मामला : हम तो सिर्फ हलफनामे पर दस्तखत करते हैं, उसे पढ़ते नहीं – अपर स्वास्थ्य सचिव

पटना : पटना हाइकोर्ट के समक्ष मंगलवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब, राज्य में दूसरा एम्स खोले जाने के मामले की सुनवाई शुरू हुई. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल और जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने जब अदालत में मौजूद अपर स्वास्थ्य निदेशक से पूछा कि आपने हलफनामे को पढ़ा […]

पटना : पटना हाइकोर्ट के समक्ष मंगलवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब, राज्य में दूसरा एम्स खोले जाने के मामले की सुनवाई शुरू हुई. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल और जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने जब अदालत में मौजूद अपर स्वास्थ्य निदेशक से पूछा कि आपने हलफनामे को पढ़ा है, तो उन्होंने कहा कि नहीं, मुझे नहीं मालूम कि हलफनामे में क्या लिखा हुआ है.

मैंने सिर्फ शपथपत्र पर दस्तखत किया है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि मुझे सिर्फ कोर्ट में शपथ पत्र पर दस्तखत करने के लिए भेजा जाता है .जब कोर्ट ने उनसे पूछ कि आप कहां तक पढ़े-लिखे हैं, तो उन्होंने बताया कि वे पीएमसीएच से एमबीबीएस हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें