18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मगध महिला कॉलेज में नवंबर के अंत में आयेगी नैक की टीम

पटना : मगध महिला कॉलेज में इसी महीने के आखिर में नैक की टीम आने वाली है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर लाइब्रेरी अपडेट की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण पर है. कॉलेज में घुसते ही आपको विजिटर्स लाउंज के सामने वाली दीवार पर कॉलेज में मौजूद सुविधाओं […]

पटना : मगध महिला कॉलेज में इसी महीने के आखिर में नैक की टीम आने वाली है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर लाइब्रेरी अपडेट की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण पर है.
कॉलेज में घुसते ही आपको विजिटर्स लाउंज के सामने वाली दीवार पर कॉलेज में मौजूद सुविधाओं का जिक्र देखने को मिलेगा. वहीं, पूरे कैंपस में छात्राओं और विभागों को वाइफाइ की सुविधा मिलेगी. स्मार्ट क्लास के साथ सभी विभागों के टीचर्स को वाइफाइ का पासवर्ड दिया जायेगा और छात्राओं की आइडी बनायी जायेगी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने कहा कि नवंबर के आखिर में नैक की टीम आने वाली है.
उन्होंने यह भी बताया कि 22 अक्तूबर को पुरानी छात्राओं के साथ एक मीटिंग की गयी थी. जिसमें उन्होंने अभिभावकों को कॉलेज एक नजर में दिखाने के लिए विजिटर्स लाउंज के सामने सुविधाओं का जिक्र हो इसका सुझाव दिया था, जिसे कॉलेज ने अमल कर लिया. इसके साथ ही छात्राओं को एनालिस्ट से जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. कॉलेज एनालिस्ट का मेंबर 2012 से है जो इ-बुक्स और इ-जर्नल लाइब्रेरी की सुविधा छात्राओं को देती है. छात्राएं घर बैठे इ-बुक्स और इ-जर्नल से पढ़ाई कर सकती हैं. इसके साथ ही आइटी खड़गपुर से रजिस्टर्ड नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का लाभ भी छात्राओं को मिलेगा.
वहीं, नैक के जाने बाद कॉलेज में दिसंबर में इ-लाइब्रेरी बनायी जायेगी. इसके लिए जल्द यूनिवर्सिटी को प्रपोजल भेजा जायेगा. इसी इ-लाइब्रेरी के ऊपर कॉमन साइंस लैब बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें