14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जलजमाव से क्षतिपूर्ति के लिए करें दावा, आज से विशेष शिविर

पटना : जलजमाव के दौरान वाहन एवं अन्य संपत्ति की हुई क्षति के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सामान्य बीमा कंपनियों द्वारा बुधवार (13 नवंबर) को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लोग क्षतिपूर्ति के लिए दावा करेंगे. पहले दिन का विशेष शिविर हार्डिंग रोड स्थित पटना नगर निगम के नूतन […]

पटना : जलजमाव के दौरान वाहन एवं अन्य संपत्ति की हुई क्षति के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सामान्य बीमा कंपनियों द्वारा बुधवार (13 नवंबर) को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लोग क्षतिपूर्ति के लिए दावा करेंगे.
पहले दिन का विशेष शिविर हार्डिंग रोड स्थित पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल कार्यालय में लगेगा. शिविर 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. विशेष शिविर के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी तथा सभी शिविर में हेल्प डेस्क रहेगा. इस दौरान अंचल के संबंधित कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा शिविर में फर्नीचर, ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी भी शिविरों में उपस्थित रहेंगे. संयुक्त सचिव तथा उप निदेशक सांस्थिक वित्त निदेशालय द्वारा शिविरों का पर्यवेक्षण किया जायेगा. डीएम ने बताया कि वाहन एवं अन्य बीमित परिसम्मतियों का दावा किसी भी क्षेत्र के लोग किसी भी शिविर में कर सकते हैं.
वाहन बीमा क्लेम के लिए इन दस्तावेजों को रखें पास
पटना : अगर आप वाहन बीमा क्लेम के लिए शिविर में जा रहे हैं, तो बीमा कंपनी और वाहन से संबंधित दस्तावेज अपने साथ जरूर ले जाएं, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. द ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार वर्मा ने बताया कि वाहन मालिक गाड़ी काऑनर बुक, बीमा दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, डिटेल एस्टिमेट, वर्कशॉप के कैश मेमो की मूल काॅपी के साथ फोटो स्टेट काॅपी भी जरूर ले जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें