Advertisement
पटना : फरार चल रहे नवानी के एक अन्य एनजीओ में भी शामिल होने के मिले सबूत, जांच जारी
पटना : बोधगया में दलितों की जमीन को गलत तरीके से हड़पने वाले और अपने को थाई नागरिक बताने वाले किट्टी नवानी एक अन्य ट्रस्ट से भी जुड़े हुए हैं. किट्टी ने थाई भारत सोसाइटी का स्वयं को महासचिव बताकर सोसाइटी के अन्य सदस्यों को बिना कोई जानकारी दिये यह पूरा गोरखधंधा किया था. आयकर […]
पटना : बोधगया में दलितों की जमीन को गलत तरीके से हड़पने वाले और अपने को थाई नागरिक बताने वाले किट्टी नवानी एक अन्य ट्रस्ट से भी जुड़े हुए हैं.
किट्टी ने थाई भारत सोसाइटी का स्वयं को महासचिव बताकर सोसाइटी के अन्य सदस्यों को बिना कोई जानकारी दिये यह पूरा गोरखधंधा किया था. आयकर विभाग ने धोखाधड़ी से खरीदी गयी इस पूरी 4.34 एकड़ जमीन को बेनामी एक्ट के तहत जब्त कर ली है. जांच के दौरान यह भी पता चला कि किट्टी नवानी के ताल्लुकात एक अन्य बड़े ट्रस्ट से भी है. यह ट्रस्ट कंबोडिया के पता पर निबंधित है, लेकिन इसके कई सारे काम भारत समेत अन्य देशों में भी चलता है.
इसका नाम है, ‘1008 नेम ऑफ शिवा’ यानी शिव के एक हजार आठ नाम. इस ट्रस्ट में वह सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं. हाल में लगे कुंभ मेले के दौरान इस ट्रस्ट ने भी अपना आश्रम लगाया था. फिलहाल इस ट्रस्ट से जुड़े तमाम मामलों की जांच चल रही है. इस ट्रस्ट में आरएसएस के कुछ बड़े नेताओं के अलावा कुछ नामचीन व्यवसायियों के भी नाम हैं.
बड़ी गड़बड़ी की आशंका
इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि कहीं किट्टी नवानी ने इस ट्रस्ट में रहते हुए कोई बड़ी गड़बड़ी तो नहीं की है. विदेश या देश में कहीं जमीन या पैसे से जुड़े किसी गलत काम को अंजाम दिया है. हालांकि अभी तक इससे संबंधित कोई पुख्ता सबूत जांच एजेंसियों को नहीं मिले हैं, लेकिन कुछ संदिग्ध कनेक्शन की बात सामने आयी है. इसके आधार पर आगे की जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद पूरी हकीकत सामने आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement