फतुहा : फतुहा-खुसरूपुर सड़क मार्ग के रायपुुरा के पास रविवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के मकसुदपुर निवासी विधानंद दास के पुत्र श्याम मूरत रविदास (20) के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान मकसदूपुर निवासी बाढू दास के पुत्र गौरव कुमार (18) के रूप में हुई.
Advertisement
ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत
फतुहा : फतुहा-खुसरूपुर सड़क मार्ग के रायपुुरा के पास रविवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के मकसुदपुर निवासी विधानंद दास के […]
जिसका इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है की दोनों युवक बाइक से मकसूदपुर से फतुहा बाजार जा रहे थे. राायपुरा के पास अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही मृृृतक के परिजन पहुुंचे और शव को मकसदूपुर के पास ले जाकर फतुहा-खुसरूपुर राज्य मार्ग को टायर जलाकर मुआवजे के लिए जाम कर दिया. इधर जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार पहुंचे और लोगों को समझाने में लगे हैं. देर रात तक जाम लगा रहा.
टेंपो सड़क पर पलटा, चालक की मौत, एक घायल : दनियावां. दनियावां
बाजार से टेंपो लेकर घर जा रहे चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दनियावां प्रखंड की खरभैया पंचायत व फतुहा थाना के कुंडली गांव
निवासी सुवर्चन सिंह का पुत्र सुमन कुमार अपने टेंपो से घर लौट रहा था कि वह ज्योंही सरमेरा-दनियावां-बिहटा सड़क पर कंचनपुर गांव के स्कूल के पास पहुंचा की टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सुमन कुमार व ऐमन विगहा का एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
सुमन की मौत इलाज के क्रम दनियावां में हो गयी. वहीं दूसरा युवक जो ऐमन विगहा का निवासी है. उसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने फतुहा पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया और टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement