Advertisement
पटना : हर पंचायत में निजी भूमि पर लगेंगे 800 पौधे
पटना : जल-जीवन -हरियाली के तहत पौधारोपण का काम निजी भूमि पर भी किया जायेगा. मिशन के 2020-21 में एक पंचायत में औसतन चार इकाई यानी आठ सौ पौधे लगाये जाने हैं. पौधा लगाने के इच्छुक लाभुकों को पंचायत में आवेदन देना होगा. इस संबंध में ग्रामसभा से भी अनुमोदन लेने की जरूरी होगी. 2020-21 […]
पटना : जल-जीवन -हरियाली के तहत पौधारोपण का काम निजी भूमि पर भी किया जायेगा. मिशन के 2020-21 में एक पंचायत में औसतन चार इकाई यानी आठ सौ पौधे लगाये जाने हैं.
पौधा लगाने के इच्छुक लाभुकों को पंचायत में आवेदन देना होगा. इस संबंध में ग्रामसभा से भी अनुमोदन लेने की जरूरी होगी. 2020-21 में पृथ्वी दिवस के दिन एक साथ 2.51 करोड़ पौधारोपण किया जाना है. इसके लिए विभाग से मनरेगा आयुक्त सीपी खंडूजा ने सभी डीएम को पत्र लिख कर 15 नवंबर तक पौधारोपण के लिए प्रजातिवार रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
13 हजार बनेंगे तालाब
पौधारोपण के अलावा मिशन के तहत तालाब का निर्माण, चापाकल के किनारे सोख्ता निर्माण, छोटी नदियों में चेकडैम व वॉटर हार्वेस्टिंग का निर्माण भी किया जाना है.
इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत किये जाने वाले कामों का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. अगले वर्ष मार्च तक एक लाख 13 हजार 575 सार्वजनिक तालाब का निर्माण किया जाना है. एक लाख 704 सार्वजनिक चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण, छोटी-छोटी नदियों पर 4917चेकडैम बनाने, 12503 निजी जगहों पर तालाब का निर्माण करने और 33 हजार 568 जगहों पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement