Advertisement
फतुहा : मूर्ति विसर्जन में मारपीट एवं गोलीबारी, दो जख्मी
फतुहा : थाना क्षेत्र के सोनारू मोड़ के पास सोमवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात लक्ष्मी जी के प्रतिमा विसर्जन के लिए सोनारु गांव से दर्जनों कि संख्या में लोग […]
फतुहा : थाना क्षेत्र के सोनारू मोड़ के पास सोमवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात लक्ष्मी जी के प्रतिमा विसर्जन के लिए सोनारु गांव से दर्जनों कि संख्या में लोग केवला घाट जा रहे थे तभी सोनारु गांव के पास ही गांव के ही कुछ शरारती युवक मूर्ति विसर्जन करने जा रही भीड़ में बाइक तेज गति चलाते हुए भीड़ में घुस गये जिससे तीन महिलाएं जख्मी हो गयी.
इस बात को लेकर दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई जिसमें सोनारु गांव निवासी धीरज कुमार एवं आशीष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही फतुहा थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचकर पुलिस अभिरक्षा में मूर्ति विसर्जन का कराया. वहीं मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों के साथ सोनारु धर्म कांटा के पास फिर से घेर लिया और मारपीट एवं गोलीबारी करने लगे. पुलिस द्वारा जख्मी युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इस संबंध में सोनारु गांव के ग्रामीणों द्वारा पांच लोगों को नामजद करते हुए लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की दोषियों को बक्सा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement