Advertisement
मसौढ़ी : विवाद में पत्नी की गला रेत हत्या, पति धराया
मसौढ़ी : पिपरा थाना के वाजितपुर खैरी गांव निवासी 45 वर्षीय अधेड़ ने बीते शनिवार की रात 42 वर्षीया पत्नी की धारदार हथियार से सोये अवस्था में गला रेत हत्या कर दी. हत्या के बाद वह घर से निकल गांव के बधार में स्थित झाड़ी जा छिपा था. रविवार की दोपहर तक मृतका के घर […]
मसौढ़ी : पिपरा थाना के वाजितपुर खैरी गांव निवासी 45 वर्षीय अधेड़ ने बीते शनिवार की रात 42 वर्षीया पत्नी की धारदार हथियार से सोये अवस्था में गला रेत हत्या कर दी. हत्या के बाद वह घर से निकल गांव के बधार में स्थित झाड़ी जा छिपा था. रविवार की दोपहर तक मृतका के घर का दरवाजा नहीं खुलने व उसके आंगन में भूख से चिल्ला रही गाय की आवाज सुन आसपास के लोगों को शक हुआ. बाद में उनके द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया तो खून से लथपथ मृतका के शव को देखा.
शव बरामद करने के बाद पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से मृतका के पति को गांव के बधार में स्थित झाड़ी से रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. इधर सूचना पाकर एसएफएल व डाॅग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी थी. वाजितपुर खैरी गांव के अजय सिंह उर्फ दिवाली सिंह उर्फ सोहराई सिंह पत्नी गायत्री देवी के साथ घर में अकेले रहता था. उसके दो बच्चे रांची में अपने चाचा के पास रह पढ़ाई करते हैं. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पति ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उसकी पत्नी से अक्सर किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था.
तीन दिन पूर्व भी उसने पत्नी को लाठी से पिटाई की थी. इधर शनिवार की शाम भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. उसने पुलिस को बताया कि खाना खाकर सोने के बाद वह एक तेज धारधार चाकू से गला रेत हत्या कर घर का दरवाजा बंद कर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement