Advertisement
पटना :यहां हजार दीजिए, नहीं तो थाने पर 1600 रुपये लगेंगे
पटना : फाइन कटवाना है तो तुरंत कटवा लीजिए नहीं तो गाड़ी थाने चली जायेगी. यहां हजार दीजिए नहीं तो थाने पर 1600 रुपये लगेगा.600 रुपये टोइंग चार्ज भी देना पड़ेगा. मंगलवार को बिहार म्यूजियम के सामने कुछ इसी अंदाज में वाहन चेकिंग कर रही टीम नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूलते […]
पटना : फाइन कटवाना है तो तुरंत कटवा लीजिए नहीं तो गाड़ी थाने चली जायेगी. यहां हजार दीजिए नहीं तो थाने पर 1600 रुपये लगेगा.600 रुपये टोइंग चार्ज भी देना पड़ेगा. मंगलवार को बिहार म्यूजियम के सामने कुछ इसी अंदाज में वाहन चेकिंग कर रही टीम नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूलते दिखी. सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों पर जांच टीम का विशेष ध्यान था और पूरे अभियान के दौरान 200 वाहनों से 3 लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूले गये.
जा रहे थे अस्पताल, हो गया फाइन : गया के बलवंत कुमार बीमार होने के बाद इलाज के लिए पटना आये थे और यहां भूतनाथ रोड में रहने वाले अपने संबंंधी यशवंत कुमार के साथ एक निजी अस्पताल जा रहे थे.
बाइक चलाने वाले यशवंत ने हेलमेट पहन रखी थी पर बलवंत बिना हेलमेट के थे. ट्रैफिक पुलिस ने देखते साथ उन्हें किनारा किया और एक हजार रुपये का चालान कटवाने को कहा. बीमारी और अस्पताल की बात सुन कर भी सिपाही टस से मस नहीं हुए और उन्हें हजार रुपये फाइन देना पड़ा.
स्टाफ होने का परिचय भी काम नहीं आया : राजीव नगर में सीआरपीएफ में काम करने वाले रिंकू झा अपने एक परिचित के पीछेे बाइक पर बिना हेलमेट के बैठे हुए थे. तभी बिहार म्यूजियम के सामने जांच कर रहे सिपाही की नजर उन पर पड़ी और किनारे कर एक हजार का फाइन देने को कहा गया. उन्होंने पहले अपने स्टाफ होने का जिक्र कर फाइन से बचने का प्रयास किया लेकिन चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारी ने उस पर ध्यान नहीं दिया और फाइन लेने के बाद ही जाने दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement