पटना : पुलिस संस्मरण दिवस पर सोमवार को बिहार पुलिस द्वारा शहीदों के सम्मान में परेड का आयोजन किया गया. बीएमपी 5 परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बीते एक साल में कर्तव्य के दौरान शहीद हुए सात पुलिसकर्मियों को शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
डीजीपी ने एसआइ आशीष कुमार सिंह, एसआइ (ट्रेनिंग) रतन कुमार चौधरी, एसआइ मिथलेश कुमार शाह, हवलदार विश्वा उरांव , सिपाही मुकेश कुमार, प्रभाकर राज और सिपाही मोहम्मद फारुख आलम की शहादत को नमन किया. उन्होंने कहा कि कर्तव्य की बलिवेदी पर चढ़े इन वीरों के शौर्य के आगे हम नतमस्तक हैं. इनके शौर्य से हमको प्रेरणा लेनी चाहिए. हम भी शौर्यपूर्ण भाव के साथ सेवा दें. शहीदों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. डीजीपी ने सम्मान परेड की सलामी ली.
बीएमपी पांच के समादेष्टा विवेक कुमार के निर्देशन में परेड कमांडर प्रमुख पुलिस निरीक्षक मसीउर रहमान खां अौर अर्जुन सिंह ने परेड को कमांड किया. परेड में बीएमपी पांच का बैंड और छह प्लाटून शामिल रहीं. एक सितंबर, 2018 से 31 अगस्त , 2019 तक पूरे देश में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के 292 जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं. इसमें बिहार पुलिस के सात पुलिसकर्मी हैं. वर्ष 2018 में सुरक्षा बलों एवं राज्य पुलिस के कुल 416 जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी थी.