Advertisement
पटना : दर्जनों मुहल्लों में अब भी बनी है जलजमाव की स्थिति, लोग त्रस्त
पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र के दर्जनों मुहल्लों में पिछले 22 दिनों से लगातार जलजमाव की समस्या बनी है. इस समस्या की वजह से दशहरा पूजा धूमधाम से नहीं मना सके. अब दीपावली व छठ पूजा को लेकर संशय गहराने लगा है. जलजमाव प्रभावित इलाकों के लोग त्रस्त हैं. लेकिन, निगम प्रशासन पानी निकालने […]
पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र के दर्जनों मुहल्लों में पिछले 22 दिनों से लगातार जलजमाव की समस्या बनी है. इस समस्या की वजह से दशहरा पूजा धूमधाम से नहीं मना सके. अब दीपावली व छठ पूजा को लेकर संशय गहराने लगा है. जलजमाव प्रभावित इलाकों के लोग त्रस्त हैं. लेकिन, निगम प्रशासन पानी निकालने में नाकाम है. स्थिति यह है कि कहीं सीवर के पानी से जलजमाव की समस्या बनी है, तो कहीं बारिश के पानी लगातार जमा है. इससे लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
नाला जाम से बनी है समस्या : कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के वार्ड संख्या-45. इस वार्ड के हनुमान नगर स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी में सीवर लाइन ध्वस्त है.
सीवर के पानी सड़क पर जमा है. इससे सड़क पर जमा पानी बदबू देने लगा है. इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासी दिनेश कुमार वार्ड पार्षद के साथ साथ अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड सफाई निरीक्षक से दर्जनों बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, समस्या जस की तस बनी हुई है और कॉलोनी के लोग परेशान हो रहे है.
दक्षिणी इलाके में अब भी भयावह स्थिति : न्यू बाइपास के दक्षिण एनटीपीसी कॉलोनी, घाना कॉलोनी, पूर्वी रामकृष्णा नगर, आदर्श कॉलोनी, मधुवन कॉलोनी, खेमनी चक, जगनपुरा, न्यू जगनपुरा और आसपास के मुहल्लों में लगातार जलजमाव की समस्या बनी है.
इस समस्या की वजह से मुहल्लों की नारकीय स्थिति बनी है. स्थानीय लोग बताते है कि मुहल्लों में जमे पानी की बदबू से घरों में रहना मुश्किल हो गया है. मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से पानी निकालने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.
समस्याओं पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लिया संज्ञान, अभियान शुरू
बारिश के बाद हुए जलजमाव से पीड़ित लोगों की समस्याओं पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने संज्ञान ले लिया है. इसमें जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ऋषि कांत मिश्रा के आदेश पर कई क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन अभियान चलाया गया.
प्राधिकार के अध्यक्ष ने डीएम कुमार रवि के साथ कई राहत कार्य का निरीक्षण किया साथ ही जरूरी दिशा- निर्देश दिये. डीएम जिला विधिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष हैं.प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिन्हा तथा निरंतर लोक अदालत पटना के सदस्य एसपी मिश्रा ने बताया कि प्राधिकार ने बाजार समिति और उसके आसपास की काॅलोनी में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत सहायता एवं सर्वे का कार्य किया.
क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर की भूख हड़ताल, निकाला कैंडल मार्च
जलजमाव की स्थायी निदान व हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर रविवार को पटना जल निकासी आपदा पीड़ित मंच की अोर से राजेंद्र नगर के मैकडेवल गोलंबर के समीप भूख हड़ताल का आयोजन किया गया. इस भूख हड़ताल में राजेंद्र नगर, बाजार समिति रोड, रामपुर, कदमकुआं, पार्क रोड के सैकड़ों लोग शामिल हुए. भूख हड़ताल के बाद गोलंबर से कैंडल मार्च निकाला गया, जो डाकबंगला चौराहा तक पहुंचा. पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी. हालांकि, प्रदर्शनकारी शांत होकर लौट गये.
अमरदीप नगर से जल निकासी की मांग
अमरदीप नगर के निवासियों की सभा रविवार को नगर सेवा समिति के तत्वावधान में हुई. अध्यक्षता इ राजेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में नगर विकास मंत्री से इलाके से जल निकासी की मांग की गयी. नागरिकों ने कहा कि जल जमाव से पानी दुर्गंध दे रहा है. बच्चों का स्कूल जाना कम हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement