17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज में हत्या की योजना को किया फेल

पटना/रांची : झारखंड पुलिस की सूचना पर पटना पुलिस टीम की टीम ने पालीगंज इलाके में नवीन यादव की हत्या करने की अपराधियों की योजना को फेल कर दिया. पुलिस टीम ने छह अपराधियों को पकड़ लिया और उनके पास से एक पिस्टल व दो देशी पिस्तौल बरामद कर लिया. पकड़े गये अपराधियों में पालीगंज […]

पटना/रांची : झारखंड पुलिस की सूचना पर पटना पुलिस टीम की टीम ने पालीगंज इलाके में नवीन यादव की हत्या करने की अपराधियों की योजना को फेल कर दिया. पुलिस टीम ने छह अपराधियों को पकड़ लिया और उनके पास से एक पिस्टल व दो देशी पिस्तौल बरामद कर लिया. पकड़े गये अपराधियों में पालीगंज बाजार के बहेरिया निरखपुरा निवासी सतीश महतो, सुजीत महतो, अनिल कुमार, विद्यानंद पाठक व दो अन्य शामिल हैं.

सतीश व सुजीत महतो के खिलाफ झारखंड के रांची में अापराधिक मामले दर्ज हैं. ये दोनों नवीन यादव की हत्या की नीयत से पटना आये थे और योजना बना रहे थे. इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गयी और निरखपुरा गांव में छापेमारी कर सभी को पकड़ लिया. पकड़े गये सुजीत के मौसा का घर भी उसी गांव में है.
जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व पालीगंज के मेरा गांव निवासी अनिल शर्मा की हत्या आरा के एक बालू घाट पर कर दी गयी थी. इस घटना को अंजाम देने में तारनपुर निवासी नवीन यादव का नाम सामने आया था. इस हत्याकांड में विद्यानंद पाठक भी आरोपित बनाये गये थे और जेल भेजे गये थे. फिलहाल अभी जमानत पर हैं. अनिल शर्मा की मौत का बदला लेने के लिए नवीन यादव की हत्या की साजिश रची गयी थी.
झारखंड में बनी थी हत्या की योजना
नवीन यादव की हत्या की योजना झारखंड में बनी थी. सूत्रों का
कहना है कि हजारीबाग जेल में बंद टीपीसी के एक उग्रवादी से न्यायालय में पेशी के दौरान सुजीत व सतीश की बात हुई थी. इसकी भनक झारखंड के सीआइडी को लग गयी थी. झारखंड पुलिस को यह जानकारी मिली कि वे लोग पालीगंज इलाके में हत्या की नीयत से जुटे हुए हैं.
इसकी सूचना पटना पुलिस को मिली और सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर छह अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया. सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने बताया कि छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. आइजी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. ये लोग पालीगंज इलाके में एक की हत्या करने की नीयत से पहुंचे थे. झारखंड में भी इनका आपराधिक इतिहास है.
एक दिन पहले धमकी, दूसरे दिन दुकान में घुस कर फायरिंग
डेढ़ लाख रुपये बकाये को लेकर की फायरिंग
जानकारी के अनुसार करबिगहिया के रहने वाले नौशाद अहमद की कपड़े की दो दुकानें हैं. एक दुकान बुद्धा प्लाजा तो दूसरा भुवनेश्वर प्लाजा में है. पुलिस को दिये गये बयान में नौशाद के बड़े बेटे जिशान ने बताया कि सोनू नाम के एक व्यक्ति से परसा बाजार में पिता जी ने तीन साल पहले प्लॉट खरीदा था. इसका डेढ़ लाख रुपये सोनू का देना था. रुपये देने के लिए पिता जी ने तारीख भी दे डाली थी, लेकिन वह नहीं माना और उसने दुकान के सामने फायरिंग कर दी.
एक दिन पहले दुकान में आयी थी सोनू की पत्नी
बातचीत के दौरान जिशान ने बताया कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहगंज का रहने वाला सोनू एक अपराधी किस्म का आदमी है और वह जेल में बंद कुख्यात अपराधी डब्ल्यू मुखिया से जुड़ा है. वह हत्या के उद्देश्य से दुकान में आया था. इतना ही नहीं फायरिंग से एक दिन पहले उसकी पत्नी हिना खातून रुपये मांगने पहुंची, जिसे पापा ने जल्द ही रुपये देने की बात कही. लेकिन सोनू नहीं माना और फोन पर गाली-गलौज करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दे डाली.
यही वजह है कि अगले दिन आकर दुकान में खुलेआम फायरिंग की.घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. काले रंग की शर्ट, नीले रंग की जींस और पीठ पर बैग लिये एक व्यक्ति दुकान में फायरिंग करते देखा गया. पहली गोली दुकान को टारगेट कर चलायी जो शटर में जा लगी. बाकी तीन गोली दहशत फैलाने के लिए हवा में चलायी. तस्वीर के आधार पर नौशाद के बेटे ने सोनू पर एफआइआर दर्ज करायी. मौके से पुलिस को तीन खोखा मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें