23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुनाथ बालिका और राजकीय उच्च विद्यालय की पढ़ाई होगी एक साथ

पटना : रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग के स्कूल भवन में राजकीय उच्च विद्यालय कंकड़बाग संचालित है. दोनों का संचालन अलग-अलग समय में होता है. लेकिन अब दोनों विद्यालयों का संचालन एक साथ एक समय पर होगा. दोनों विद्यालय का संचालन एक ही समय में एक वर्ग तालिका के अनुसार संयुक्त वर्ग कक्षा में होगा. […]

पटना : रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग के स्कूल भवन में राजकीय उच्च विद्यालय कंकड़बाग संचालित है. दोनों का संचालन अलग-अलग समय में होता है. लेकिन अब दोनों विद्यालयों का संचालन एक साथ एक समय पर होगा. दोनों विद्यालय का संचालन एक ही समय में एक वर्ग तालिका के अनुसार संयुक्त वर्ग कक्षा में होगा. इस प्रक्रिया से दोनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन कार्य बेहतर होगा.

अब दोनों विद्यालय के छात्र-छात्रा एक साथ एक वर्ग में 9:30 से चार बजे तक पढ़ाई करेंगे. वर्ग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी अलग-अलग रखी जायेगी. उन्नयन योजना के तहत टीवी को भी दो वर्ग कक्ष में संचालित किया जायेगा. इसके साथ रात्रि प्रहरी के लिए किसी पुरुष को रखा जायेगा. बिजली की व्यवस्था भी अलग-अलग होगी. तत्काल मूल विद्यालय उक्त राशि का भुगतान करेंगे.
गौरतलब है कि पहले राजकीय उच्च विद्यालय कंकड़बाग सुबह 6:30 से 10:30 बजे तक संचालित होता है. राजकीय उच्च विद्यालय कंकड़बाग में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम है. रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग में कक्षा का संचालन 9:30 से शाम चार बजे तक होता है. इस स्कूल में वर्ग कमरा प्रर्याप्त संख्या में उपलब्ध है. इसकी अधिसूचना बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी कर दी है.
इसी तरह राजकीय बालक उच्च विद्यालय राजेंद्र नगर के विद्यालय भवन में बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय कदमकुआं संचालित है. अब यहां भी दोनों विद्यालय के छात्र-छात्राएं एक साथ पढ़ाई करेंगे. महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय राजापुर मैनपुरा के भवन में बिहार विद्यापीठ स्वालंबन उच्च माध्यमिक विद्यालय सदाकत आश्रम का संचालन होता है. लेकिन अब यहां भी दोनों स्कूल के छात्र-छात्राएं एक साथ पढ़ाई करेंगे. वर्ग का संचालन 9:30 से चार बजे तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें