28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जलजमाव से बाजार समिति के फल कारोबारियों को दो करोड़ का नुकसान

पटना : जलजमाव से बहादुरपुर स्थित सूबे का सबसे बड़ा फल मंडी के कारोबारियों को दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. कई कारोबारियों को रो-रो कर बुरा हाल है. बाजार समिति का आलम यह है कि मंडी में केला, सेब, अनार, मौसमी, नाश्पाती पानी में डूबा हुआ है. केला तो पूरी तरह […]

पटना : जलजमाव से बहादुरपुर स्थित सूबे का सबसे बड़ा फल मंडी के कारोबारियों को दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. कई कारोबारियों को रो-रो कर बुरा हाल है.
बाजार समिति का आलम यह है कि मंडी में केला, सेब, अनार, मौसमी, नाश्पाती पानी में डूबा हुआ है. केला तो पूरी तरह सड़ चुका है. सेब, अनार और नाश्पाती पैकेट में बंद भी सड़ रहा है. जल-जमाव की वजह से ग्राहक नहीं आ रहे हैं. कारोबारियों की माने से हर दिन 60 से 50 ट्रक फल लेकर मंडी पहुंचता है.
सेब, अनार और मौसमी के थोक विक्रेता मोहम्मद हसनैन ने बताया कि जितना माल बाजार समिति में सड़ रहा है. उससे अधिक माल पिछले तीन दिनों से ट्रक में पड़ा है. वह भी खराब होना शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि पूजा को लेकर कारोबारियों ने अधिक माल का आर्डर दिया था. सारा पूंजी लगभग डूब चुका है.
अगर एक-दो दिन में पानी का निकास नहीं हुआ तो कारोबारी रोड पर आ जायेगा. हसनैन ने बताया कि इस मंडी में इस समय 15 ट्रक सेब, दस ट्रक अनार तथा दस ट्रक अनार के अलावा अन्य फल आता है. ये फल शिमला, जम्मू -कश्मीर, नासिक, आंध्र प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश, मद्रास से आता है.
केला के थोक कारोबारी वरुण कुमार ने बताया कि केला कारोबारी पूरी तरह बर्बाद हो गया है. पूजा को लेकर 28 सितंबर को मद्रास से 40 ट्रक केला लेकर पहुंचा, लेकिन अगले दिन से बारिश होने के कारण माल पानी में डूब गया तो कुछ केला भट्टी में डाला गया था वह सड़ गया. केला कारोबारी पूरी तरह बारिश का भेंट चढ़ गया. उन्होंने बताया कि एक ट्रक केला का कीमत लगभग तीन लाख रुपये होता है. तो आप सजह अनुमान लगा सकते हैं कितने का नुकसान कारोबारियों को हुआ है.
सब्जियों की आवक कम, खुदरा विक्रेता वसूल रहे मनमानी कीमत
पटना : लगातार बारिश होने के कारण हरी सब्जियों की सोमवार को भी आवक कम रही. आवक कम होने से सब्जियों के भाव तेज रहा. सब्जी विक्रेताओं की माने तो आने वाले दिनों में सब्जियों के भाव में और तेजी आयेगी, क्योंकि पूरे खेत पानी में डूबा हुआ है. जो सब्जियां तैयार थीं, वह असमय खराब हो गयीं.
भाव एक नजर में (अंटा घाट थोक मंडी)
प्याज 50
आलू 20
टमाटर 50
बंधागोभी 40
भिंडी 40
नेनुआ 40
बोरा 40
परवल लोकल 50
परवल बंगाल 30
बैगन 40
सेम 60
करैला 40
गोभी 40-60 जोड़ा
खुदरा बाजार में भाव
प्याज ‍‍50
आलू 20
टमाटर 50- 60
बंधागोभी 50
भिंडी 40- 50
नेनुआ 40- 50
बोरा 50
परवल लोकल 60
परवल बंगाल50
बैगन 50

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें