Advertisement
पटना : दुकान के शटर में उतरा बिजली का करेंट, गयी जान
पटना : शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एक दुकान में रविवार की शाम बिजली की करेंट के चपेट में आने से एक बुजुर्ग इलेक्ट्रिशियन राजकुमार (74 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उसे बचाने में एक अन्य व्यक्ति बेहोश हो गया. आसपास के लोगों ने संबंधित व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर […]
पटना : शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एक दुकान में रविवार की शाम बिजली की करेंट के चपेट में आने से एक बुजुर्ग इलेक्ट्रिशियन राजकुमार (74 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उसे बचाने में एक अन्य व्यक्ति बेहोश हो गया.
आसपास के लोगों ने संबंधित व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के बाद वह ठीक होकर अपने घर चला गया. मृतक राजकुमार ने शिवपुरी में बिजली की दुकान खोल रखी थी और इलेक्ट्रिसिटी का काम कर रहा था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया : जानकारी के अनुसार बारिश के कारण दुकान में ग्राहक नहीं आने के कारण वह देर शाम बंद कर जाने की तैयारी करने लगे. जैसे ही अपने दुकान का शटर बंद करने पहुंचे, उससे सटे रह गये.
आसपास के लोगों ने बताया कि बारिश के कारण खुले तार से उनके लोहे के शटर में करेंट आ रहा था. जैसे ही शटर बंद करने पहुंचे करेंट की चपेट में आ गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शास्त्री नगर थाना प्रभारी ने बताया कि करेंट लगने से बुजुर्ग राजकुमार की मौत हो गयी.
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के नवरत्नपुर रोड नंबर दो के पास 16 वर्षीय भीम कुमार की मौत भी रविवार को करेंट लगने से हो गयी. भीम शाम करीब पांच बजे दुकान बंद कर लौट रहा था. सड़क पर लगे पानी व कीचड़ से बचने के लिए वह किनारे से जा रहा था. ऐसे में रोड किनारे लगे एक लोहे के पोल को पकड़ लिया.
इसमें पहले से आ रहे बिजली के करेंट की चपेट में आने से भीम की मौके पर ही मौत हो गयी. भीम स्थायी रूप से संजय नगर का रहने वाला था. लापरवाही की हद रही कि बिजली विभाग व पुलिस का कोई भी अधिकारी मदद के लिए नहीं पहुंचा.
भीम के पिता का नाम दीना प्रसाद है. वह मोटर साइकिल वर्कशॉप की दुकान चलाते हैं. परिजनों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया. साथ ही आस पास के लोगों ने क्षतिग्रस्त पोल को हटाने की मांग भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement