29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी के ट्वीट पर सूबे के मंत्री ने साधा निशाना, आरजेडी नेता ने किया पलटवार, …जानें क्या है मामला?

पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर बिहार सरकार के मंत्री का निशाना साधने पर आरजेडी नेता ने पलटवार किया है. साथ ही नसीहत दी है. मामला मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत के बाद तेजस्वी यादव का एसकेएमसीएच दौरे को लेकर है. तेजस्वी ने किया था ट्वीट मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से […]

पटना : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर बिहार सरकार के मंत्री का निशाना साधने पर आरजेडी नेता ने पलटवार किया है. साथ ही नसीहत दी है. मामला मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत के बाद तेजस्वी यादव का एसकेएमसीएच दौरे को लेकर है.

तेजस्वी ने किया था ट्वीट

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर तेजस्वी यादव ने बीते दिनों एसकेएमसीएच का दौरा किया था. इसके बाद ट्वीट कर कहा था कि ‘चमकी बुखार से फिर हुई अनेक बच्चों की मौत और पीड़ित परिवारों से मिलने आज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का दौरा किया. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. नीतीश सरकार ने मान लिया है कि नागरिकों की जान की कोई कीमत ही नहीं है. कोई उपचार नहीं, सब भगवान भरोसे छोड़ दिया है.’

भवन निर्माण मंत्री ने साधा तेजस्वी पर निशाना

इसके बाद मंगलवार की सुबह बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने ट्विट कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘4 माह बाद चमकी बुखार के शिकार बच्चों के शव पर राजनीति चमकाने निकले नेता प्रतिपक्ष. इस बार विधानसभा का सबसे लंबा मानसून सत्र था. तब नेता विपक्ष नदारद. सदन में चमकी बुखार पीड़ित बच्चों के इलाज के मसले पर सुझाव देने या, सरकार की रचनात्मक अलोचना करने के समय गायब. सिर्फ ट्वीटर ज्ञान!’

https://twitter.com/AshokChoudhaary/status/1176350995451793410?ref_src=twsrc%5Etfw

आरजेडी नेता ने किया पलटवार

इसके बाद आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने ट्वीट कर मंत्री अशोक चौधरी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘जानकारी दुरुस्त करिए. विगत दिनों फिर चमकी बुखार से 10 बच्चों की मौत हुई है. तेजस्वी जी ने क्या लिखा है, दोबारा पढ़िए. लकीर के फकीर मत बनिए.’

मुख्यमंत्री देंगे एसकेएमसीएच को तोहफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच को तोहफा देंगे. वह मंगलवार को एसकेएमसीएच में शिशु विभाग के आईसीयु का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अन्य कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें