21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सड़क निर्माण को 296 करोड़ मंजूर

पटना : पथ निर्माण विभाग की ओर से पटना सहित सात जिले में सड़कों के विकास, उसके चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए 296.68 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. स्वीकृत योजना के तहत 110 किमी लंबी पथों काे नया जीवन दिया जायेगा. सोमवार को इसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दी. […]

पटना : पथ निर्माण विभाग की ओर से पटना सहित सात जिले में सड़कों के विकास, उसके चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए 296.68 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. स्वीकृत योजना के तहत 110 किमी लंबी पथों काे नया जीवन दिया जायेगा. सोमवार को इसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दी.
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि पटना के अलावा वैशाली, अरवल, छपरा, सीवान, गोपालगंज और समस्तीपुर जिलों में सड़कों का निर्माण व जीर्णोद्धार किया जायेगा.
इसमें पटना जिले में राढ़ी मोड़ से पाली तक एवं साई कादिरगंज रोड से फुलपुरा तक लगभग 8.10 किमी सड़क निर्माण के लिए 14.90 करोड़, वैशाली जिले में हाजीपुर से देवराज पथ के लिए 01.71 करोड़ और लालगंज (तीन पुल का), भगवानपुर पथ के लिए 29.88 करोड़, अरवल जिले में मानिकपुर-बिथरा-सेनारी पथ के लिए 23.87 करोड़, समस्तीपुर जिले में कोढ़िया गांधी चौक से बंगराहाट वाया बदचौक-सरसौना-मुन्नीचक तक पथ के लिए 18.75 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
दो स्टेट हाइवे की भी होगी मरम्मत : मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि छपरा, सीवान और गोपालगंज जिले में पड़ने वाले मांझी-बरौली स्टेट हाइवे- 96 में लगभग 62 किमी सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के अलावा पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य के लिए विभाग ने 187.42 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.
इसके साथ ही गोपालगंज जिले में नेशनल हाइवे-85 के बायें हिस्से में मिट्टी, पथ परत, आरसीसी ड्रेन आदि कार्य के लिए 20.11 करोड़ रुपये की विभाग ने मंजूरी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें