पटना : भू-अर्जन निदेशक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने राज्य के जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों को रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) की परियोजनाओं के सभी बकाया राशि का भुगतान 31 अक्तूबर तक कर उनको जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया .
उन्होंने कहा कि बाढ़-बख्तियारपुर और हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन के भू अर्जन से संबंधित मामलों के साथ ही एनएच 107 और एनएच 527(सी) के भूअर्जन से संबंधित मामलों को भी प्राथमिकता के आधार पर निबटाया जाये. वह शास्त्रीनगर स्थित सर्वे भवन में जिला भू अर्जन पदाधिकारियों के राज्यस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लंबित मामलों को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगायी.