Advertisement
पटना : वेतन विसंगति कमेटी की रिपोर्ट को रद्द करने की मांग
पटना : पत्राचार लिपिकों को सहायक का पदनाम और 4200 रुपये का ग्रेड पे सहित अन्य मांगों पर गुरुवार को मंडपम हॉल में आयोजित बिहार झारखंड राज्य विद्युत परिषद फिल्ड कामगार यूनियन, सीटू के पत्राचार लिपिक संवर्ग सम्मेलन में चर्चा हुई. सम्मेलन में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सैंकड़ों पत्राचार लिपिक, प्रधान लिपिक, […]
पटना : पत्राचार लिपिकों को सहायक का पदनाम और 4200 रुपये का ग्रेड पे सहित अन्य मांगों पर गुरुवार को मंडपम हॉल में आयोजित बिहार झारखंड राज्य विद्युत परिषद फिल्ड कामगार यूनियन, सीटू के पत्राचार लिपिक संवर्ग सम्मेलन में चर्चा हुई. सम्मेलन में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सैंकड़ों पत्राचार लिपिक, प्रधान लिपिक, कार्यालय अधीक्षक और प्रशासी पदाधिकारी ने भाग लिया. उसकी अध्यक्षता अजय कुमार, धनंजय कुमार और गणेश प्रसाद ने की.
सम्मेलन में वेतन विसंगति कमेटी की रिपोर्ट को रद्द करने तथा 3200, 4200 एवं 4700 रुपये के ग्रेड पे को क्रमश: 4200, 4600 और 5500 रुपये का ग्रेड पे देने, उसी अनुसार इंट्री पे देने तथा एक स्थान ऊंचा लेवल पे करने की मांग की गयी. सम्मेलन में प्रबंधन से यह भी अपील की गयी कि पुनर्गठन के आदेश पर पुनर्विचार की मांग खारिज की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement