पटना : इस माह के अंत तक सभी नगर निकायों के पास अपना बायलॉज हो जायेगा. नगर विकास व आवास विभाग की ओर से मॉडल बायलाॅज को सभी निकायों के बोर्ड से पास करा कर लागू किया जा रहा है. अभी तक 66 निकायों ने मॉडल बायलॉज पास कर विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है.
Advertisement
होल्डिंग फीस से कचरा उठाव तक के जुर्माने की तय हो जायेगी राशि
पटना : इस माह के अंत तक सभी नगर निकायों के पास अपना बायलॉज हो जायेगा. नगर विकास व आवास विभाग की ओर से मॉडल बायलाॅज को सभी निकायों के बोर्ड से पास करा कर लागू किया जा रहा है. अभी तक 66 निकायों ने मॉडल बायलॉज पास कर विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है. […]
जैसे ही निकाय में ठोस
कचरा प्रबंधन के बायलाॅज को लागू किया जायेगा. इसके बाद डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर सभी तरह की होल्डिंग से फीस, कचरा फेंकने पर जुर्माना, कचरा वर्गीकरण से लेकर कचरा निष्पादन में किन बिंदुओं पर कैसे निर्णय लेना है, इसके मापदंड तय हो जायेंगे. गौरतलब है कि अभी 72 निकायों को मॉडल बायलाॅज पास कर विभाग को रिपोर्ट देनी है.
दिसंबर में शुरू होगा कचरा वर्गीकरण का काम
विभाग की ओर से जारी किये गये गाइड लाइन के अनुसार दिसंबर तक सभी नगर निकायों को कचरा के डोर-टू-डोर कलेक्शन के दौरान ही गीला व सूखा कचरा को अलग-अलग उठाने की प्रक्रिया शुरू कर देनी है. इसके बाद इस वर्ष तक राज्य के 48 नगर निकायों में कचरा निष्पादन की योजना लागू कर देनी है.
इसमें कचरा से खाद बनाने से लेकर कचरा को रिसाइकिल करने का प्लान है. जानकारी के अनुसार फिलहाल 30 से अधिक निकायों में खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रक्रिया शुरू होने के 45 दिन के बाद खाद को मार्केट में लाया जायेगा.
अभी 114 वार्डों में डोर-टू-डोर कलेक्शन नहीं
राज्य के 142 नगर निकायों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम होना है. इसमें अब तक लगभग सभी नगर निकायों के 3272 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम किया जा रहा है. जबकि अभी भी 114 वार्डों में हर घर से कचरा का उठाव नहीं शुरू हो पाया है. विभाग के निर्देश के अनुसार सितंबर तक सभी नगर निकायों में कचरा उठाव सुनिश्चित कर देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement