Advertisement
पुनपुन :14 पंचायतों में मात्र एक में पंचायत सरकार भवन
पुनपुन : प्रखंड के चौदह पंचायतों मे एक मात्र पंचायत लखना पूर्वी के बलुआचक में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हुआ है . इसका उद्घाटन 26 अगस्त को पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने किया है .यहां दोपहर 1.25 मे केवल एक अनुसेवक वीरेंद्र कुमार मिले. पूछने पर बताया कि कोई नहीं है . लखना […]
पुनपुन : प्रखंड के चौदह पंचायतों मे एक मात्र पंचायत लखना पूर्वी के बलुआचक में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हुआ है . इसका उद्घाटन 26 अगस्त को पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने किया है .यहां दोपहर 1.25 मे केवल एक अनुसेवक वीरेंद्र कुमार मिले. पूछने पर बताया कि कोई नहीं है .
लखना पूर्वी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए फर्नीचर समेत अन्य सामान के लिए राशि अब तक नहीं मिल पायी है .उन्होंने बताया कि बीडीओ ने आश्वासन दिया है कि राशि जल्द दी जायेगी .इसके बाद ही पंचायत सरकार भवन में कार्य शुरू हो पायेगा .
धनरूआ में आरटीपीएस कक्ष में ताला लटक रहा था
धनरूआ : बीस पंचायतों मे से सांडा के अलावा हाल फिलहाल में सोनमई पंचायत सरकार भवन में काम शुरू हुआ है ,जबकि धनरूआ कोसुत व विजयपुरा में निर्माण कार्य चल रहा है.दोपहर 12.10 बजे पंचायत सरकार भवन में मुखिया समेत अन्य प्रतिनिधि के अलावा वहां पदस्थापित कई कर्मी नहीं थे .एक कमरे में प्रखंड परियोजना प्रबंधक विकास कुमार बैठे थे. बरनी पंचायत की मुखिया पति बैठ उनसे किसी विषय पर बातचीत कर रहे थे . आरटीपीएस कक्ष में ताला बंद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement