पटना : आयकर गोलंबर से सगुना मोड़ तक जाने वाले वाहनों को अब ट्रैफिक सिग्नल नहीं मिलेगा. शनिवार को इस सड़क पर राजभवन मोड़ (आइपीएस मेस मोड़) पर लगा आखिरी ट्रैफिक सिग्नल भी हटा लिया गया. इसके बाद अब पूरे बेली रोड पर दोनों तरफ से यातायात का आवागमन लगातार हो गया है.
Advertisement
आयकर गोलंबर से सगुना मोड़ तक बेली रोड ट्रैफिक सिग्नल फ्री
पटना : आयकर गोलंबर से सगुना मोड़ तक जाने वाले वाहनों को अब ट्रैफिक सिग्नल नहीं मिलेगा. शनिवार को इस सड़क पर राजभवन मोड़ (आइपीएस मेस मोड़) पर लगा आखिरी ट्रैफिक सिग्नल भी हटा लिया गया. इसके बाद अब पूरे बेली रोड पर दोनों तरफ से यातायात का आवागमन लगातार हो गया है. राजभवन मोड़ […]
राजभवन मोड़ के पास क्रॉसिंग को बंद करने के बाद राजा बाजार या पटेल नगर से बेली रोड होते हुए सड़क की दायीं ओर श्री कृष्ण सिंह पथ जाने वाला ट्रैफिक अब राजभवन मोड़ से 50 मीटर आगे बने यू-टर्न लेकर जायेगा. इसी प्रकार सचिवालय की ओर से बेली रोड पर आने वाला ट्रैफिक पटना जू के सामने बने यू-टर्न से घूमेगा.
50 मीटर आगे बने यू-टर्न को रेगुलेट करना होगा : शनिवार की सुबह व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि शुरू के दिनों में आइपीएस मेस मोड़ (राजभवन मोड़) के 50 मीटर आगे बने यू-टर्न को रेगुलेट करना पड़ेगा.
इसके लिए ट्रैफिक एसपी मोड़ के सामने बने यू-टर्न के साइड में एक ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करेंगे, ताकि गलत तरीके से यू-टर्न करने वाली गाड़ियों का चालान किया जा सके. यू-टर्न के पास ट्रैफिक पुलिस के लिए एक शेड बनाया जायेगा.
पैदल सड़क पार करने को रोका जायेगा ट्रैफिक
आयुक्त ने बताया कि बेली रोड पर क्रॉसिंग और ट्रैफिक सिग्नल बंद करने से कुछ जगहों पर पैदल यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए कुछ जगहों पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोकने की योजना है, जिसे बहुत जल्द ही लागू किया जायेगा. प्रशासन द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर ऐसी जगहों को चिह्नित किया गया है. इन जगहों पर ट्रैफिक कुछ देर रोक कर पैदल यात्रियों को सड़क पार करने का अवसर दिया जायेगा.
पटना जू के पास बनेगा अंडर पास
आयुक्त ने बताया कि विकास भवन के सामने और पटना जू के पास अंडर पास का निर्माण करने के संबंध में भी कार्य योजना तैयार की जा रही है. निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, ट्रैफिक डीएसपी तीन सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement