Advertisement
मुख्य न्यायाधीश गये दिल्ली, पटना के मुद्दे पर आज सुनवाई नहीं, दूसरे दिन भी चेंबर में खाली बैठे रहे जस्टिस राकेश
पटना : शहर की जन समस्याओं की सुनवाई के लिए हाइकोर्ट की स्पेशल बेंच शनिवार को नहीं बैठेगी. सूत्रों के अनुसार मुख्य न्यायाधीश शुक्रवार शाम को ही दिल्ली चले गये. इस कारण डिवीजन बेंच नहीं बन पायेगा. मुख्य न्यायाधीश एपी शाही की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सड़क अतिक्रमण, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण, यातायात की गंभीर […]
पटना : शहर की जन समस्याओं की सुनवाई के लिए हाइकोर्ट की स्पेशल बेंच शनिवार को नहीं बैठेगी. सूत्रों के अनुसार मुख्य न्यायाधीश शुक्रवार शाम को ही दिल्ली चले गये. इस कारण डिवीजन बेंच नहीं बन पायेगा. मुख्य न्यायाधीश एपी शाही की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सड़क अतिक्रमण, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण, यातायात की गंभीर समस्यायों को लेकर स्पेशल कोर्ट गठित किया था. उनके साथ न्यायाधीश अंजना मिश्रा भी खंडपीठ में शामिल हैं .
हाइकोर्ट में शनिवार को अवकाश के बावजूद नागरिकों से जुड़ी समस्यायों की सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच बनाया गया था. नगर आयुक्त, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव, सीनियर एसपी, यातायात एसपी, आयुक्त सहित कई उच्चाधिकारियों को कोर्ट में बताना था कि पहले जो आदेश किया गया था, उसमें कितनी कामयाबी हासिल हुई.
पटना : दूसरे दिन भी चेंबर में खाली बैठे रहे जस्टिस राकेश
पटना : पटना हाइकोर्ट के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि न्यायाधीश काम करने आये, लेकिन उन्हें बैठा कर रखा गया. शुक्रवार को दूसरा दिन था जब न्यायाधीश राकेश कुमार से किसी भी प्रकार का न्यायिक कार्य नहीं कराया गया. आम दिनों की तरह जस्टिस कुमार ठीक सवा दस बजे अपने चेंबर में पहुंच गये थे.
वे अपने कार्य के आवंटन की प्रतीक्षा करते रहे. वैसे गुरुवार की देर रात हाइकोर्ट प्रशासन की ओर से जारी काउज लिस्ट में जस्टिस राकेश कुमार के नाम किसी कोर्ट बेंच की चर्चा नहीं की गयी थी. न्यायाधीश कुमार की न्यायकक्ष संख्या 13 का ताला नहीं खुला. यह वही न्याय कक्ष था, जिसमें जस्टिस राकेश कुमार बैठ कर मामलों की सुनवाई करते थे. शुक्रवार को भी वे अपने ही चेंबर में न्यायिक अधिकारियों और वकीलों से मिलते रहे. बड़ी संख्या में वकीलों से मिलने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की.
केवल इतना कहा कि मुख्य न्यायाधीश जैसा उचित समझें, करें. इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की नाराजगी नहीं है.जब उनका लिस्ट बनेगा तो सुनवाई के लिए वे कोर्ट रूम में जायेंगे. मंगलवार तक वे जज अंजनी कुमार शरण के साथ दो सदस्यीय खंडपीठ में क्रिमिनल अपील संबंधी मामलों की सुनवाई किया करते थे . न्यायाधीश शरण की दो सदस्यीय पीठ से हटा कर एकलपीठ बना दिया गया है.
गृह विभाग एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस राकेश बने
पटना. गृह विभाग ने पटना हाइकोर्ट के जस्टिस राकेश कुमार को एडवाइजरी बोर्ड का चेयरमैन बनाया है. अभी तक जस्टिस ज्योति शरण इसके चेयरमैन थे. रिटायर्ड जस्टिस आदित्य नरायन चतुर्वेदी अाैर रेखा कुमारी को सदस्य बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement