Advertisement
पटना : बिजली का तार टूटा, एक की मौत
पटना : मीठापुर बस स्टैंड में हाइ वोल्ट बिजली का तार टूट कर गिरने से एक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग झुलस गये हैं. घायलों को पीएमसीएच में इलाज के लिए रेफर किया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे की है. […]
पटना : मीठापुर बस स्टैंड में हाइ वोल्ट बिजली का तार टूट कर गिरने से एक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग झुलस गये हैं. घायलों को पीएमसीएच में इलाज के लिए रेफर किया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे की है.
मृतक बृज किशोर (47 वर्ष) तिरुपति बस में कंडेक्टर का काम करता है. वहीं, दूसरी ओर इस घटना से नाराज बस स्टैंड में काम करने वाले कर्मियों व स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया. मालूम हो कि एक महीने के अंदर बस स्टैंड के अंदर बिजली तार से मौत की यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी एक खलासी बस की छत पर चढ़ने के दौरान तार की चपेट में आकर मर गया था.
गेट नंबर दो पर हुआ हादसा : मिली जानकारी के अनुसार मीठापुर बस स्टैंड के गेट नंबर दो पर रविवार की दोपहर 1.30 बजे बारिश के बाद अचानक 33 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार गिर गया. घटना के बाद बस स्टेशन पर भगदड़ मच गयी.
स्टैंड में ही दुकान चला रहे सुधीर कुमार ने बिजली विभाग को फोन किया और विभाग के कर्मी व आम लोगों की मदद से तार से करंट हटाया गया. इस बीच दो यात्री सहित पांच लोग भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस पहुंची.
सड़क जाम कर मुआवजे की मांग
बस स्टाफ कर्मी की मौत के बाद गुस्सा लोग बस स्टैंड रोड पर आ गये और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. मृतक के परिजनों और जख्मी लोगों को मुआवजे मांग को लेकर लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया. ऐसे में गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया. मौके पर पहुंची जक्कनपुर थाने की टीम ने बलपूर्वक लोगों को हटाया तो सड़क से वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.
सिंपी रविशंकर की हालत गंभीर
बस स्टैंड में खड़ी 19 साल की पिंकी व 22 वर्षीय रविशंकर कुमार दोनों तार की चपेट में आ गये. पुलिस को दिये गये बयान के मुताबिक पिंकी व रविशंकर ग्राम फतेहपुर जिला नालंदा के रहने वाले हैं.
दोनों भाई बहन पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने पटना आये थे. दोनों का इलाज बस स्टैंड से नजदीक के निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं मौके पर मौजूद जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि दो घायलों को निजी बाकी को पीएमसीएच में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इस घटना की जानकारी बिजली विभाग को भी दी गयी है.
मृतक के परिजनों को चार व झुलसने वालों को 2 लाख मिलेगा मुआवजा जो लोग मीठापुर ग्रिड से पेसू पांच जानेवाली फीडर के टूटने से प्रभावित हुए हैं, उन सब को मुआवजा मिलेगा. मृत व्यक्ति को चार लाख रुपये जबकि झुलसने वालों को झुलसने की प्रतिशतता के आधार पर अधिकतम दो लाख रुपये तक का मुआवजा मिलेगा. इस फीडर के आसपास 250 से ज्यादा घर बन गये हैं जिसके कारण आये दिन इस पर गद्दे, चादर जैसी चीजें गिरते रहती हैं और ट्रिपिंग होते रहती है. इससे बचने के लिए हमलोग इस फीडर को भूमिगत करने सहित सभी विकल्पों पर विचार करेंगे.अविनाश सिंह, विद्युत अधीक्षण अभियंता, पेसू पूर्व
करेंट से दुकानदार की मौत
पंडारक. पंडारक थाना अंतर्गत दुर्गा स्थान के पास करेंट लगने
से चाय दुकानदार बिल्टू राम (55) की मौत हो गयी. यह हादसा रविवार की सुबह छह बजे का है. मिली जानकारी के मुताबिक वह मवेशी को चारा देने गया था. इस दौरान गोशाला में विद्युत प्रवाहित घरेलू तार की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसने मौके पर दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement