30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : बेटे को बचाने में पुनपुन नदी में पिता समेत दो डूबे, मौत

बचाये गये युवक का चल रहा है इलाज मृतकों में भोलू नालंदा जिले के हरनौत का सेवदाहा निवासी फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : गौरीचक में पुनपुन नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक को बचा लिया गया. जिस युवक को डूबने से बचाया गया उसे बचाने में ही उसके पिता और एक […]

बचाये गये युवक का चल रहा है इलाज
मृतकों में भोलू नालंदा जिले के हरनौत का सेवदाहा निवासी
फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : गौरीचक में पुनपुन नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक को बचा लिया गया. जिस युवक को डूबने से बचाया गया उसे बचाने में ही उसके पिता और एक अन्य युवक के डूबने से मौत हुई है.
मृतकों में सोहगी मोड़ निवासी सुबोध (50) और हरनौत के सेवदाहा निवासी भोलू (30) शामिल हैं. भोलू सोहगी में रिश्तेदार के यहां आया था. ये सभी संपतचक के सोहगी मोड़ स्थित नहर पर मां दुर्गा मंदिर में शांति पूजा व शुद्धिकरण के बाद कलश विसर्जन करने पुनपुन नदी गये थे. नदी में सुबोध सिंह का पुत्र मुकेश कुमार डूबने लगा. बेटे को बचाने में पिता सुबोध सिंह और भोलू नदी में कूद गये.
हालांकि दोनों ने मुकेश को तो डूबने से बचा लिया, लेकिन उफनती नदी की धारा में सुबोध सिंह और भोलू डूब गये. लोगों ने मुकेश को गंभीर अवस्था में बाइपास के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. नदी में डूबने की खबर से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. काफी मशक्कत के बाद नदी से दोनों के शवों को निकाला गया.
नदी में डूबने से मौत की खबर मिले ही सोहगी में मृतकों के घर कोहराम मच गया. संपतचक उप प्रमुख रंजीत कुमार टप्पू ने मृतकों के परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से आपदा की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया. नदी में दो लोगों के डूबने से मौत की घटना के बाद गौरीचक थानेदार, संपतचक ट्रेनी सीओ प्रेरणा सिंह भी पहुंचे.
थानेदार दिनेश कुमार ने बताया की प्रशासन नियमानुसार आपदा की राशि दिलाने में जुटा है. संपतचक के सोहगी नगर पर निवासी वृद्ध महिला आशा देवी रोजाना नहर पर स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करने जाती थी. 30 जुलाई को दुर्गा मंदिर में ही शिव चर्चा भजन के दौरान आशा देवी की मौत हो गयी थी. इसके बाद परिवार और अन्य ग्रामीणों ने आशा देवी की आत्मा शांति व दुर्गा मंदिर के शुद्धिकरण की बात तय की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें