Advertisement
फतुहा : बंद घर से नकद समेत पांच लाख की हुई चोरी
फतुहा : थाना क्षेत्र के शीशा मिल मोहल्ले में शनिवार की देर रात्रि बंद घर से चोरों ने ग्रिल का ताला तोड़कर दो लाख रुपये नगद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार फतुहा थाना के जनार्धनपुर गांव के निवासी लालदेव यादव पिछले दस […]
फतुहा : थाना क्षेत्र के शीशा मिल मोहल्ले में शनिवार की देर रात्रि बंद घर से चोरों ने ग्रिल का ताला तोड़कर दो लाख रुपये नगद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार फतुहा थाना के जनार्धनपुर गांव के निवासी लालदेव यादव पिछले दस वर्षों से फतुहा के शीशा मिल में घर बनाकर रह रहे थे. रक्षा बंधन में उनकी पत्नी राखी बांधने अपने मायके नालंदा जिला के हरनौत थाना के एरौत गांव बच्चों के साथ गयी हुई थीं . शनिवार को लालदेव यादव अपने घर को बंद कर ससुराल पत्नी को लाने गये थे.
इसी का चोरों ने फायदा उठाते हुए घर के ग्रिल का ताला तोड़ अंदर घुस गये. इसके बाद कमरों का ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाल दिया. चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर और पलंग के बॉक्स में रखे दो लाख नकद, आभूषण व कीमती कपड़े समेत पांच लाख से अधिक के सामान की चोरी कर ली.चोरी की भनक लगते ही पड़ोसियों ने हल्ला किया तो चोर भाग निकले. भागने के क्रम में चोरों की चार जोड़ी चप्पल छूट गयी. लालदेव यादव ने अज्ञात के विरुद्ध फतुहा थानें में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रविवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
आठ मोबाइल चोरी
बख्तियारपुर. नगर पर्षद क्षेत्र के अब्बुमहमतपुर गांव से एक साथ चार घरों से मोबाइल चोरी चले जाने से लोग स्तब्ध हैं.घटना शनिवार की रात्रि की है.जानकारी के अनुसार उक्त गांव के मो दानिश के घर से चार ,मो इमरोज के घर से एक,मो नियाज आलम के घर से दो व मो आरिफ के घर से भी एक मोबाइल की चोरी हो गयी.
इन लोगों का कहना है कि शनिवार को रात में सोने चले जाने के बाद रविवार की सुबह जब उठे तो मोबाइल गायब पाया. आश्चर्य की बात यह है कि इन मकानों से महज मोबाइल की ही चोरी हुई.चोरों ने मकान में मौजूद अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया.इस संबंध में मो दानिश के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement