Advertisement
पटना सिटी : प्रबंधक कमेटी की बैठक सात को, गुरुपर्व का बजट होगा स्वीकृत
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक सात सितंबर को तख्त साहिब में बुलायी गयी है. बैठक में पंद्रह एजेंडों पर चर्चा होगी. कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित से विचार- विमर्श के उपरांत महासचिव सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने यह बैठक बुलायी है. महासचिव ने बताया कि प्रस्तावित […]
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी की बैठक सात सितंबर को तख्त साहिब में बुलायी गयी है. बैठक में पंद्रह एजेंडों पर चर्चा होगी. कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित से विचार- विमर्श के उपरांत महासचिव सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने यह बैठक बुलायी है.
महासचिव ने बताया कि प्रस्तावित बैठक में पंद्रह एजेंडों पर चर्चा होगी. इसमें प्रमुख तौर पर दिसंबर माह में राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में मनाये जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व व श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 353 वें प्रकाश पर्व के लिए तैयारियों व बजट की स्वीकृति पर चर्चा होगी. तख्त साहिब के संविधान व उपनियम में संशोधन पर विचार, मल्टी स्पेशियलिटी प्रकृति अस्पताल खोलने, उच्च शिक्षा व सेवाओं जैसे यूपीएसी, आइआइटी की तैयारियों के लिए सिख बच्चों के लिए केंद्र खोलने, बनायी गयी सब कमेटी के कार्य पर विचार व आवश्यकता होने पर और कमेटी के गठन करने, तख्त साहिब के सभी विभागों को ऑटोमेंशन करने, पटना साहिब में खाली पड़े जत्थेदार के पद पर विचार करने, सेवादारों के लिए सर्विस रूल लागू करने, निलंबित सेवादारों की सेवा वापस लेने व उम्र पार कर चुके सेवादारों को सेवानिवृत्त करने का मुद्दा भी बैठक के एजेंडे में है.
सबसे अहम बात यह कि बिहार सरकार की ओर से बिहार सिख गुरुद्वारा एक्ट 2017 के मामले में भी चर्चा होगी. साथ ही ऑडिट र्पिोट पर विचार व मई माह में दस तारीख को हुई बैठक की संपुष्टि समेत अन्य बिंदुओं पर कमेटी बैठक में चर्चा करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement