Advertisement
30 अगस्त को होना है एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव, 26 पदों के लिए 101 प्रत्याशी मैदान में
पटना : पटना हाइकोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन में आगामी 30 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी गयी. सूची जारी करते समय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नित्यानंद सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सदानंद पासवान, रणविजय सिंह, दिवाकर यादव, श्याम बिहारी सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी, मधुरेंद्र कुमार, अजय कुमार सिंह, सुरेश […]
पटना : पटना हाइकोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन में आगामी 30 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी गयी.
सूची जारी करते समय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नित्यानंद सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सदानंद पासवान, रणविजय सिंह, दिवाकर यादव, श्याम बिहारी सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी, मधुरेंद्र कुमार, अजय कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह और चुनाव नियंत्रण पदाधिकारी राम संदेश राय उपस्थित थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नित्यानंद ने बताया पटना हाइकोर्ट में 30 अगस्त को एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में 101 पदों के लिए कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं.
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन में कुल 30 पद हैं, जिनके लिए 105 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. नित्यानंद ने बताया कि इन पदों में से सदस्य निगरानी के 3 पद के लिए केवल तीन उम्मीदवार और लाइब्रेरी कमेटी के एक पद के लिए केवल एक उम्मीदवार ने ही नामांकन किया था. ऐसी स्थिति में इन 2 पदों पर चुनाव कराने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी. लेकिन अभी इन लोगों को निर्वाचित घोषित नहीं किया गया है क्योंकि अन्य पदों पर चुनाव होना है.
प्रेसिडेंट के एक पद के लिए हैं छह उम्मीदवार
नित्यानंद ने बताया कि प्रेसिडेंट के एक पद के लिए छह उम्मीदवार, वाइस प्रेसिडेंट के तीन पद के लिए 23 उम्मीदवार, सेक्रेटरी जनरल के एक पद के लिए तेरह उम्मीदवार, संयुक्त सचिव के एक पद के लिए 18 उम्मीदवार, सहायक सचिव के तीन पदों के लिए 11 उम्मीदवार, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए 4 उम्मीदवार, सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर के पांच पदों के लिए सात उम्मीदवार, एग्जीक्यूटिव मेंबर के सात पदों के लिए 16 उम्मीदवार और ऑडिटर के दो पदों के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव में उम्मीदवार हैं.
प्रेसिडेंट के पद पर सीनियर एडवोकेट योगेश चंद्र वर्मा दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. ये निवर्तमान प्रेसिडेंट हैं. सभी प्रत्याशियों में सबसे वरीय वकील हैं. इन्हें शिकस्त देने के लिए विष्णुकांत दुबे, ज्योति शंकर, रामचंद्र प्रसाद भारती, सुरेंद्र कुमार और हरेंद्र प्रसाद सिंह मैदान में हैं.
वाइस प्रेसिडेंट के तीन पदों के लिए 23 प्रत्याशी
वाइस प्रेसिडेंट के तीन पदों के लिए सबसे ज्यादा 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सेक्रेटरी जनरल के एक पद के लिए रिटायर्ड जिला जज सुधांशु कुमार भी चुनाव लड़ रहे हैं. पशुपालन घोटाले को लेकर सुधांशु कुमार चर्चित रहे थे.
वैसे सेक्रेटरी जनरल के पद के उम्मीदवारों में प्रेम कुमार झा, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ आलोक कुमार सिन्हा, छाया मिश्र, रंजना पाठक, राजीव कुमार सिंह, राज बल्लभ सिंह, और शत्रुघ्न पांडेय सहित 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. संयुक्त सचिव के तीन पदों के विरुद्ध 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सहायक सचिव के 3 पद के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
कोषाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार हैं. वरीय कार्यकारिणी समिति के पांच सदस्यों के लिए पांच वकील मैदान में हैं. कार्यकारिणी समिति के सात सदस्यों के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. ऑडिटर के दो पदों के लिए रवींद्र प्रसाद श्रीवास्तव, रघुनाथ सिंह और आशुतोष कुमार वर्मा का नाम शामिल है. चुनाव अधिकारी राम संदेश राय ने बताया कि मतदाताओं की अधिक संख्या होने से हाइकोर्ट परिसर में ही चुनाव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement