पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में 14 हजार से अधिक फुटपाथी दुकानदारों की संख्या है. इन दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करना है. लेकिन, निगम प्रशासन की ओर से सिर्फ तीन जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी, जो पर्याप्त नहीं है.
Advertisement
वेंडिंग शेल्टर की प्रक्रिया तेज
पटना : राजधानी यानी निगम क्षेत्र में 14 हजार से अधिक फुटपाथी दुकानदारों की संख्या है. इन दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करना है. लेकिन, निगम प्रशासन की ओर से सिर्फ तीन जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी, जो पर्याप्त नहीं है. हाइकोर्ट के फटकार के बाद निगम प्रशासन ने […]
हाइकोर्ट के फटकार के बाद निगम प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वेंडिंग शेल्टर बना रहा है. वेंडिंग शेल्टर को दिन-रात बनाने की कवायद चल रही है, तो 31 अगस्त से पहले अधिकतर जगहों पर वेंडिंग शेल्टर बन जाये और कोर्ट के समक्ष बेहतर रिपोर्ट सौंपा जा सके.
एक दर्जन से अधिक जगहों पर बन रहा शेल्टर : राजधानी के एक दर्जन से अधिक जगहों पर वेंडिंग शेल्टर बनाया जा रहा है. इसमें पेसू मुख्यालय के समक्ष, कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के समीप, कच्ची तालाब के समीप, दीघा सब्जी मंडी के समीप, मीठापुर ठाकुरबाड़ी रोड, दरियापुर शौचालय के समीप आदि जगहों पर काम शुरू हो गया है. शेल्टर में शेड के साथ-साथ पीने का पानी, शौचालय और लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि जहां-जहां खाली स्थल है, वहां वेडिंग शेल्टर शीघ्र बनाएं और आसपास के फुटपाथी दुकानदारों को शेल्टर में शिफ्ट कराएं. ताकि, सड़क पर अतिक्रमण नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement