पटना : सोमवार को दीघा-आशियाना रोड में दो नाबालिग युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बच गये. बताया जाता है कि पटना पुलिस की टीम सूचना मिलने पर सही समय पर पहुंच गयी और दोनों युवकों को भीड़ के हाथों बचा लिया और थाना ले आयी.
Advertisement
महिला की तबीयत खराब, शक में दो युवकों को पीटा
पटना : सोमवार को दीघा-आशियाना रोड में दो नाबालिग युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बच गये. बताया जाता है कि पटना पुलिस की टीम सूचना मिलने पर सही समय पर पहुंच गयी और दोनों युवकों को भीड़ के हाथों बचा लिया और थाना ले आयी. दोनों से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया […]
दोनों से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है. बताया जाता है कि आशियाना से दो युवक टेंपो से दीघा की ओर जा रहे थे. इसी बीच दोनों युवकों के बगल में आ कर एक महिला भी बैठ गयी. टेंपो कुछ देर आगे बढ़ी और इसी दौरान महिला की बीमारी से तबीयत खराब हो गयी.
वह अचेत हो कर सीट पर ही लुढ़क गयी. इसे देख कर टेंपो चालक ने अपनी गाड़ी रोक दी और दोनों युवकाें पर शक जाहिर किया कि इन लोगों ने ही कुछ किया हैै. इसके बाद काफी संख्या में लाेगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने दोनों के साथ लप्पड़-थप्पड़ कर दिया. इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी और पुलिस तुरंत ही पहुंच गयी. पुलिस के आने के पूर्व महिला भी होश में आ चुकी थी.
इसके बाद महिला से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि तबीयत खराब होने के कारण वह अचेत हो गयी थी. इसके बाद महिला व दोनों युवकों को दीघा थाना पर लाया गया. आवश्यक छानबीन करने के बाद सभी को घर जाने की इजाजत दे दी गयी. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी को छोड़ दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement