पटना : आर ब्लॉक दीघा सड़क मार्ग का काम काफी तेजी से चल रहा है. बरसात के समय भी दिन रात निर्माण एजेंसी काम कर रही है. काम की शुरुआत के कुछ माह में ही इस सड़क मार्ग पर बनने वाले तीन फ्लाइओवरों के पाइलिंग के काम पूरे हो चुके हैं. हड़ताली मोड़, शिवपुरी व राजीव नगर में बनने वाले फ्लाइओवर के लिए अब बाहर पिलर बनाने का काम शुरू किया जायेगा, जबकि नींव वाले काम पूरे हो चुके हैं.
Advertisement
तीन फ्लाइ ओवरों की पाइलिंग का काम पूरा
पटना : आर ब्लॉक दीघा सड़क मार्ग का काम काफी तेजी से चल रहा है. बरसात के समय भी दिन रात निर्माण एजेंसी काम कर रही है. काम की शुरुआत के कुछ माह में ही इस सड़क मार्ग पर बनने वाले तीन फ्लाइओवरों के पाइलिंग के काम पूरे हो चुके हैं. हड़ताली मोड़, शिवपुरी व […]
बीच-बीच में चल रहा बड़े नालों का निर्माण : आर ब्लॉक दीघा मार्ग में सड़क के समानांतर तीन नालों का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा पुनाईचक, शिवपुरी व
आगे भी सड़क के बीच में बड़े नालों का भी निर्माण किये जा रहे हैं.
इसमें पुनाईचक संप का पानी जाने के लिए भी बड़े नाले का निर्माण किया
जाना है. शिवपुरी में भी आधे नाले का निर्माण किया जा चुका है, जबकि आधे नाले की सेंट्रिंग चल रही है. इसके अलावा उदय चौक और पानी टंकी के पीछे भी नाला निर्माण का काम किया जाना है.
बीच में पिचिंग का काम भी
इसके अलावा बीच-बीच में सड़क पिचिंग का काम भी पूरा किया जा रहा है. इसके अलावा अभी कई जगहों मिट्टी खुदाई का काम भी तेजी से चल रहा है. बारिश के कारण इस अधूरे सड़क पर यातायात की समस्या हो रही है. अागे भी कई जगहों पर पिचिंग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement