पटना : इको पार्क के पास अवस्थित कर्पूरी गोलंबर और बीपी मंडल गोलंबर को छोटा करने का काम शनिवार को पूरा हो गया. दोनों गोलंबरों को आधा मीटर छोटा किया गया है. साथ ही फव्वारा लगाने का काम शुरू हुआ है जो 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
पटना : आधा मीटर छोटा हुआ कर्पूरी और मंडल गोलंबर
पटना : इको पार्क के पास अवस्थित कर्पूरी गोलंबर और बीपी मंडल गोलंबर को छोटा करने का काम शनिवार को पूरा हो गया. दोनों गोलंबरों को आधा मीटर छोटा किया गया है. साथ ही फव्वारा लगाने का काम शुरू हुआ है जो 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा. दोनों गोलंबरों को छोटा करने से […]
दोनों गोलंबरों को छोटा करने से उनके चारों ओर का सर्किल स्पेस बढ़ गया है जहां 15 अगस्त तक पहले की तुलना में अधिक चौड़ी सड़क का निर्माण किया जायेगा जिससे वाहनों को आने जाने में सुविधा होगी. फव्वारा लगने से दोनों गोलंबरों की खूबसूरती भी बढ़ जायेगी.
गोलंबरों को छोटा करने का काम
15 अगस्त तक कर्पूरी और मंडल गोलंबर का काम पूरा हो जाने के बाद राजधानी के अन्य गोलंबरों को भी छोटा करने का काम शुरू होगा. इसके अंतर्गत आयकर गोलंबर, जेपी गोलंबर, दिनकर गोलंबर मैकडोवेल गोलंबर, सगुना मोड़ गोलंबर, पटना जंक्शन गोलंबर समेत 10 गोलंबर शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement