पटना सिटी : गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में पटना सिटी अधिवक्ता संघ के चुनाव के बाद शुक्रवार को मतों की गिनती का काम आरंभ हुआ. दिन भर गहमा- गहमी के बीच में देर शाम से परिणाम की घोषणा हुई. पटना बार काउंसिल की ओर नियुक्त पर्यवेक्षक सीमा सिन्हा की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता ने मतों की गिनती के बाद परिणामों की घोषणा की. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर नवीन कुमार सिन्हा, महासचिव पद पर संजय कुमार सिन्हा अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे.
Advertisement
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महासचिव कुर्सी बचाने में कामयाब
पटना सिटी : गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में पटना सिटी अधिवक्ता संघ के चुनाव के बाद शुक्रवार को मतों की गिनती का काम आरंभ हुआ. दिन भर गहमा- गहमी के बीच में देर शाम से परिणाम की घोषणा हुई. पटना बार काउंसिल की ओर नियुक्त पर्यवेक्षक सीमा सिन्हा की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी डॉ प्रदीप […]
अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राज को शिकस्त दी. अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा को 340 मत व राजेश्वर प्रसाद राज को 136 मत मिले, चार मत रद्द हुए. इसी प्रकार महासचिव संजय कुमार सिन्हा ने अजीत कुमार वर्मा को शिकस्त दे अपनी सीट बचायी है.
कोषाध्यक्ष पद पर सत्येंद्रनाथ पांडे चुनाव जीते हैं. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार उपाध्यक्ष के तीन पदों में उस समय रोचक स्थिति बन गयी, जब दो प्रत्याशी प्रमोद कुमार गुप्ता व आशा कुमारी को 134-134 मत मिले, बाद में आशा कुमारी ने प्रमोद कुमार गुप्ता का समर्थन कर दिया.
उपाध्यक्ष पद पर धनुषधारी सिंह, अवधेश कुमार व प्रमोद कुमार गुप्ता चुने गये. संयुक्त सचिव के तीन पदों पर मधु कुमारी, अजय कुमार साह व अभिषेक कुमार चुने गये. सहायक सचिव के तीन पदों पर विजय कुमार शर्मा, अनुज प्रसाद व संजीव आनंद चुने गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement