11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी राजनीतिक दल के अस्तित्व में आने का मूल आधार विचारधारा : मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल के अस्तित्व में आने का मूल आधार विचारधारा होती है. उसके लिए समर्पित कार्यकर्ता अपने परिश्रम से दल को आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं और जब दल सत्ता में आकर अपनी कल्याणकारी, सर्व समावेशी और देशभक्ति की […]

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल के अस्तित्व में आने का मूल आधार विचारधारा होती है. उसके लिए समर्पित कार्यकर्ता अपने परिश्रम से दल को आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं और जब दल सत्ता में आकर अपनी कल्याणकारी, सर्व समावेशी और देशभक्ति की भावना से संचालित नीतियां लागू करते हैं, तब दल का जनाधार बढ़ता है.

भाजपा का पौधा विकास के इसी नियम से बढ़ कर विशाल वृक्ष बना है. जिस दल की विचारधारा देश-समाज को तोड़ने वाली होगी और जो सत्ता मिलने पर भ्रष्टाचार, अपराध की राजनीतिकरण और बेनामी संपत्ति बनाने में लिप्त हो जायेंगे, उनके सदस्यता अभियान चलाने से कोई लाभ नहीं होगा.
एक अन्य ट्वीट में राजद पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को राजद के सदस्यता अभियान को विश्वसनीय बनाने के लिए सबसे पहले यह बताना चाहिए कि वे 29 साल की उम्र में बिना अच्छी पढ़ाई या व्यवसाय के करोड़ों रुपये की 54 संपत्तियों के मालिक कैसे बन गये.
उन्होंने कहा कि राजद का सदस्य बनने वालों को क्या वे बतायेंगे कि पार्टी मौका मिलते ही ऊंची जाति के गरीबों को प्राप्त 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान खत्म कर देगी. क्या वे बतायेंगे कि लालू प्रसाद की पार्टी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को मासूमों के खून से सिंचने वाली और दलितों के साथ अन्याय करने वाली धारा 370 को फिर से बहाल करना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें