पटना : पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पश्चिम साइड से एक और फाेरलेन पुल के लिए गुरुवार काे टेंडर जारी कर दिया गया. इसके लिए चयनित एजेंसी को 42 महीने में काम पूरा करना होगा.
पटना के गायघाट से हाजीपुर तक करीब साढ़े 14 किमी लंबे इस पुल के निर्माण पर 2,411 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च होगी. इस पुल के बन जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुविधा बढ़ेगी. साथ ही पटना में गायघाट से उत्तर और हाजीपुर आने-जाने में आठ लेन की सुविधा मिल जायेगी. फिलहाल महात्मा गांधी सेतु के एक लेन पर ही यातायात चालू है. वह अक्सर जाम के कारण बािधत रहता है. केंद्र सरकार ने इस पुल के लिए टेंडर डालने की अंतिम तारीख तीन अक्तूबर तय की है. जिस एजेंसी को काम की जिम्मेदारी दी जायेगी, उसे ही पुल के 10 साल तक के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी होगी. यह पुल प्रधानमंत्री के बिहार पैकेज का हिस्सा है. इसके लिए भूमि अधिग्रहण हो चुका है और टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही तेजी से काम शुरू हो जायेगा.