Advertisement
फुलवारीशरीफ : नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ी कैंची, पीएमसीएच में मौत
फुलवारीशरीफ की जानीपुर में परिजनों का हंगामा फुलवारीशरीफ : जानीपुर के नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान एक महिला के पेट में कैंची छोड़ने का मामला सामने आया है. इसके कारण उसके पेट में दर्द होने पर उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. उसके परिजनों […]
फुलवारीशरीफ की जानीपुर में परिजनों का हंगामा
फुलवारीशरीफ : जानीपुर के नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान एक महिला के पेट में कैंची छोड़ने का मामला सामने आया है. इसके कारण उसके पेट में दर्द होने पर उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी.
उसके परिजनों ने शव के साथ जानीपुर बाजार में जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने दारोगा को पीट दिया. जानकारी के अनुसार, एक माह पहले मसौढ़ी के करायचकिया गांव के पांचो रविदास की 50 वर्षीया पत्नी सीता देवी की बच्चेदानी का आॅपरेशन जानीपुर में किसी नर्सिंग होम में हुआ था. पांच दिन पहले फिर उसके पेट में दर्द उठा, तो उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि पीएमसीएच के डाॅक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि पेट में ही कैंची पड़ी हुई है और खून की कमी हो गयी है. इसके कारण उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों शव को जानीपुर बाजार लाकर हंगामाकिया. जब पुलिस पहुंची तो लोग और उग्र हो गये. दारोगा पंचम कुमार की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गये. उनका इलाज एम्स में कराया गया.
इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया. बाद में मृत महिला के परिजनों और पुलिस के बीच समझौता हो गया. इसके बाद हिरासत में लिये गये सभी लोगों काे छोड़ दिया गया. थानेदार राजीव रंजन ने बताया कि किसी ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement