नयी दिल्ली : बिहार सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को जानकारी दी कि राज्य में गंगा नदी के किनारे 17 शहरों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया है. साथ ही, राज्य सरकार ने यह भी कहा कि पांच शहर ओडीएफ घोषित होने की प्रक्रिया में है. राज्य सरकार ने एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल के समक्ष दायर एक हलफनामे में कहा कि प्रदेश के 17 शहरों को ओडीएफ घोषित किया गया है.
इन शहरों में बाढ़, हाजीपुर, सोनपुर, मोकामा, बख्तियारपुर, तेघरा, मनेर, बड़हिया, मनिहारी, बक्सर, नौगछिया, दानापुर, दिघवारा, जमालपुर, मुंगेर, बेगूसराय और भागलपुर शामिल हैं. पटना, छपरा, सुल्तानगंज, खगड़िया और कहलगांव प्रक्रियाधीन हैं. राज्य सरकार ने तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में अधिकरण को सूचित किया कि 5,089.82 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत कुल 26 सीवरेज परियोजनाएं पटना, बेगूसराय, मुंगेर, हाजीपुर, मोकामा, सुल्तानगंज, नौगछिया, बाढ़, भागलपुर, सोनपुर, छपरा, खगड़िया, बख्तियारपुर, मनेर, दानापुर और फुलवारीशरीफ जैसे शहरों में कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं.