Advertisement
पटना : सड़क नहीं बढ़ी, पर 10 वर्षों में बढ़ गये 11 लाख वाहन
वाहनों की बाढ़ से अस्त-व्यस्त हुआ राजधानी का ट्रैफिक पटना : वाहनों की बाढ़ से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गयी है. पिछले 10 वर्षों में राजधानी में एक भी पूरी तरह नयी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. बेली रोड और अशोक राजपथ के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो पहले से […]
वाहनों की बाढ़ से अस्त-व्यस्त हुआ राजधानी का ट्रैफिक
पटना : वाहनों की बाढ़ से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गयी है. पिछले 10 वर्षों में राजधानी में एक भी पूरी तरह नयी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. बेली रोड और अशोक राजपथ के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो पहले से बनी सड़कों का चौड़ीकरण भी नहीं हुआ है.
लेकिन इस अवधि में 11 लाख से अधिक नये वाहन सड़क पर आ गये हैं. इस वजह से मुख्य सड़क ही नहीं अब लिंक सड़कों पर भी जाम लगने लगा है और 15-20 मिनट की दूरी पार करने में एक से डेढ़ घंटा तक का समय लगने लगा है.
बड़े वाहन के चालकों को होती है अधिक परेशानी : पटना की सड़कों पर वाहन लोड बढ़ाने में बाइक और कार की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. पिछले 10 वर्षों में राजधानी की सड़कों पर 7.89 लाख नये बाइक और 1.67 लाख कार आये हैं.
हालांकि जाम की वजह से बाइक की तुलना में कार एवं बड़े वाहनों को अधिक परेशानी होती है क्योंकि बाइक सवार किनारे से या बीच में खाली जगह से निकलते हुए जाम वाले स्थलों से भी जल्द बाहर निकल जाते हैं, लेकिन अपनी लेन में चलने के कारण बड़े वाहनों के लिए जाम खत्म होने से पहले निकलना मुश्किल होता है.
ऑटोमेटिक सिग्नल भी हो जाता है फेल : पिक आवर में प्रमुख सड़कों पर इतना अधिक वाहन लोड होता है कि ड्राइविंग एक थकाने वाला और मुश्किल काम बन गया है.
वाहनों की अधिक संख्या के कारण ऐसे समय में ऑटोमेटिक सिग्नल भी फेल कर जाता है और ट्रैफिक सिपाही को हाथ के इशारे से ट्रैफिक परिचालित करना पड़ता है. इस समस्या के समाधान के लिए अब ट्रैफिक पुलिस राजधानी के 50 प्रमुख चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पर टाइमर लगाने जा रही है ताकि उनको देख पिक आवर में भी वाहन चालक खुद को सही समय पर रोक सकें.
2008-09 से 2018-19 के बीच
पंजीकृत वाहनों की संख्या
प्राइवेट वाहन
वाहन संख्या
बाइक 789716
कार 152675
जीप 25023
ट्रैक्टर 17550
टेलर 8926
अन्य 6131
कुल 1000021
व्यावसायिक वाहन
वाहन संख्या
तीन पहिया 50350
ट्रक 37367
टैक्सी 15193
बस 4285
कुल 107195
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement